सहारा मीडिया के अखबार ‘राष्ट्रीय सहारा’ के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब आफ इंडिया के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय सिंह ने नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने सहारा समूह को अलविदा कहकर न्यूज1इंडिया ज्वाइन किया है. प्रिंट से इलेक्ट्रानिक मीडिया में छलांग लगाने वाले संजय ने नई पारी की शुरुआत पोलिटिकल एडिटर के रूप में की है.
न्यूज1इंडिया चैनल यूपी और उत्तराखंड का तेजी से आगे बढ़ता चैनल है. देवरिया के मूल निवासी संजय जर्नलिस्ट प्रेस क्लब गोरखपुर के संस्थापक सदस्य रहे हैं. उनकी कई किताबें छप चुकी हैं. संजय ने करियर की शुरुआत वर्ष 1990 में स्वतंत्र चेतना अखबार के साथ की थी. इसके बाद वह छह साल तक दैनिक जागरण में कार्यरत रहे. उसके बाद वह राष्ट्रीय सहारा अखबार में जुड़े तो यहीं के होकर रह गए.
संजय अभी राष्ट्रीय सहारा के नेशनल ब्यूरो में रक्षा एवं राजनीतिक संवाददाता के रूप में कार्यरत थे. वह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं जिसे पीआईबी एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट कहा जाता है. वे दूरदर्शन के लिए डाक्यूमेंट्री का प्रोडक्शन और डायरेक्शन कर चुके हैं. वे प्रेस क्लब आफ इंडिया में लगातार चुनाव जीतते रहे हैं और इन दिनों संयुक्त सचिव के रूप में पीसीआई का कार्यभार देख रहे हैं.
Comments on “संजय सिंह ने सहारा मीडिया को कहा अलविदा, न्यूज1इंडिया चैनल में पोलिटिकल एडिटर बने”
Congratulations…..
हार्दिक बधाई व अशेष शुभकामनाएं भैया।
Congratulations chacha ji
हार्दिक बधाई संजय जी