Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

अरे सुब्रत राय और भगोड़ों, लोगों की हाय तुम्‍हें जीने नहीं देगी !

”सरऊ ! खूब किहौ परधानी, सरऊ ! खूब किहौ परधानी, खूब किहो मनमानी सरऊ, तबै गई परधानी सरऊ, खूब किहो परधानी सरऊ। हतनेन दिन मा गाल चुचुकिगै, तब कटत रही बिरयानी, सरऊ ! खूब किहौ परधानी, सरऊ ! खूब किहौ परधानी”। हमारे एक मित्र हैं डॉक्‍टर सुरेश कुमार पाण्‍डेय। मूलत: गोंडा के तरबगंज बाजार में रहने वाले डॉक्‍टर पाण्‍डेय जब दो साल पहले रिटायर हुए तो वकालत को अपना लिया। हैं मूलत: भौतिकी के छात्र, लेकिन लोक-संस्‍कृति और खास कर चुटीली कविताएं लिखना, याद करना और किसी मुफीद मौके पर उन्‍हें दाग देना उनकी खासियत और शगल भी है।

”सरऊ ! खूब किहौ परधानी, सरऊ ! खूब किहौ परधानी, खूब किहो मनमानी सरऊ, तबै गई परधानी सरऊ, खूब किहो परधानी सरऊ। हतनेन दिन मा गाल चुचुकिगै, तब कटत रही बिरयानी, सरऊ ! खूब किहौ परधानी, सरऊ ! खूब किहौ परधानी”। हमारे एक मित्र हैं डॉक्‍टर सुरेश कुमार पाण्‍डेय। मूलत: गोंडा के तरबगंज बाजार में रहने वाले डॉक्‍टर पाण्‍डेय जब दो साल पहले रिटायर हुए तो वकालत को अपना लिया। हैं मूलत: भौतिकी के छात्र, लेकिन लोक-संस्‍कृति और खास कर चुटीली कविताएं लिखना, याद करना और किसी मुफीद मौके पर उन्‍हें दाग देना उनकी खासियत और शगल भी है।

करीब बीस साल पहले डॉक्‍टर पाण्‍डेय ने यह कविता सुनायी थी, तो एक जमाने में सुब्रत राय की ऐयाशी और आजकल हो रही छीछालेदर पर यह लाइनें गजब सटीक बैठीं। हुआ यह कि आज शाम मैं सहारा शहर के भीतर गया। सिर्फ यह देखने कि उनके इस अन्‍त:पुर यानी हरम की हालत क्‍या है। पाया कि मुख्‍य दरवाजे पर कुत्‍ते लोट रहे हैं। वहां बनी विशाल सिंह-प्रतिमाएं देखरेख के बिना खुजैले कुत्‍ते की तरह दांत चियार रही हैं। सुरक्षाकर्मी इधर-उधर ऊंघ रहे हैं। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुब्रत राय के म्‍यूजियम में अब कोई नहीं जाता। उनकी पुरानी जीप और मोटरसायकिल पर मोटी धूल जम चुकी है। पूरे परिसर में महीनों से झाडू तक नहीं लग रही है। घास और जंगली पौधों ने फूल के पौधों को दबोच लिया है। रवींद्रनाथ ठाकुर की आदमकद मूति की हालत बदहाल है। कभी दिलकश नजारे दिखाने वाले सारे फौव्‍वारे महीनों से बंद हैं। उसमें पानी सूख चुका है, काई जमी है। 

गेट के आहर-बाहर ऊंची घास जम चुकी है। कारण मालियों को दफा कर दिया गया है। खर्च बचाने के लिए। कास्ट-कटिंग।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कभी सारे दफ्तरों में घुसते ही शिमला-मनाली-कुल्‍ली जैसी शीतलता उछलती-फांदती रहती थी, वहां मानो हीटर चल रहा है। सारे एसी बंद हो चुके हैं और चंद लगे पंखों ने आग उगलना शुरू कर दिया है। करीब 50 फीसदी कर्मचारी खुद ही गैर-हाजिर हो चुके हैं। जाहिर है कि पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिलेगा, तो कब तक कोई काम करेगा? 

वह तो धन्‍य है वह प्रदीप मण्‍डल, जिसने सहारा टावर की नवीं मंजिल से कूद कर आत्‍महत्‍या कर ली, उसके बाद से ही तय हुआ है कि हर कर्मचारी-अधिकारी को उनकी औकात-ओहदे के मुताबिक़ अब हर महीने 7 से लेकर 13 हजार रूपया महीना दिया जाएगा। लेकिन कब तक, इसका जवाब किसी के पास नहीं। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

कैंटीन तो हमेशा-हमेशा के लिए ही लगता है कि बंद ही हो गयी है। नतीजा, चाय-भूजा इस विशाल सहारा शहर परिसर के बाहर खड़े ठेलों से आया-मंगवाया जाता है। 

चकाचक सफाई का नमूना रहे इन दफ्तरों में धूल और काकरोचों-दीमकों का कब्‍जा है। फाइलों और मेज पर धूल का आसन है। महीनों से झाड़ा तक नहीं गया है यह पूरा परिसर। शौचालय में भीषण दुर्गन्‍ध है। सफाईकर्मचारियों को कास्‍ट-कटिंग के नाम पर हटा दिया गया है। फिनायल और पोंछा तक नहीं लग रहा है। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

तुम धन्‍य हो सुब्रत राय कि तुमने कितने निरीह लोगों को अपनी ऐयाशी के लिए उनका जीवन तबाह कर दिया। पूरी कम्‍पनी में आत्‍महत्‍या की खबरों को लेकर सारे कर्मचारी बेहद सकपकाये हुए हैं।

अरे सुब्रत राय और उनके भगोड़ों और जेल में बंद चार सौ बीसियों ! इन्‍ही कर्मचारियों की हाय तुम्‍हें जीने नहीं देगी। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुमार सौवीर के एफबी वाल से

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. kabeer

    April 20, 2015 at 6:29 am

    चूहे भाग रहे हैं सहारा ·ा जहाज डूब रहा है
    सुनने में आया है ·ि 22 अप्रैल ·ो टीजे (तिहाड जेल) में सुब्रत राय सहारा ऑल इंडिया सहारा ·े स्थानीय संपाद·ों व मैनेजरों और टीवी चैनलों ·ी मीटिंग ले रहे हैं। क्या इस मीटिंग में ·र्मचारियों ·ो सेलरी ·े नाम पर ए· और मीठी गोली दी जाएगी। या फिर सभी चैनलहैड व प्रिंट ·े अधि·ारियों ·ो बाहर ·ा रास्ता दिखाया जाएगा। हे सुब्रत राय अगर तुम अपना मीडिया हाउस ·े ·र्मचारियों ·ो समय पर वेतन नहीं दे पा रहे तो ·म से ·म उन पर ए· एहसान तो ·र दो ·ि अपना मीडिया हाउस बंद ·र दोजिससे·ि रोजाना सेलरी मिलने ·ी आस में जो लोग अपने बीबी-बच्चों ·ो भूखे घर पर छोड ·र ·ाम ·रने आ रहे हैं उन·ा भरोसा तो खत्म हो जाए और वह ·हीं ·िसी और जगह जा·र ·ाम देखें। तुम ·मीनो (अधि·ारियों) ·ो यह शर्म भी नहंीं आई ·ि ·र्मचारियों ·े बच्चे बिना फीस ·े ·ैसे स्·ूल जाएंगे। तुम ने तो सहारा ·ो लूट लिया है। अपनी-अपनी ·ंपनी बना लीं हैं ले·िन उस 20 हजार सेलरी लेने वाले से पूछो जो हर महीने ·िराया देने ·े लिए परेशान है। बच्चों ·ो घर भेज दिया है। क्यों·ि 7 माह से बिना सेलरी ·े तो खाना भी नहींमिलता।
    यहां ·े ·र्मचारी भी इसी लाय· हैं अरे मूर्खो दिल्ली में मजदूर भी शाम ·ो अपनी मजदूरी ले·र ही घर जाता है ले·िन तुम हो 6-7 महीने हो गए बिना मजदूरी ·े लगातार ·ाम ·र रहे हो। बंद ·र दो मीडिया ·ो। टीवी चैनल ·ो अखबार ·ो मैग्जीन ·ो। तब देखो यही सहारा ·ा मैनेजमेंट ·ैसे तुम्हारी सेलरी पूरी देता है। अगर नहंीं देगा तो ·म से ·म ·ंपनी पर ताला तो लगा देगा।
    हे सहारा·र्मियों तुम·ो भगवान सद्बुद्धि दे।

  2. kabeer

    April 20, 2015 at 6:33 am

    चूहे भाग रहे हैं सहारा का जहाज डूब रहा है
    सुनने में आया है कि २२ अप्रैल को टीजे (तिहाड जेल) में सुब्रत राय सहारा ऑल इंडिया सहारा के स्थानीय संपादकों व मैनेजरों और टीवी चैनलों की मीटिंग ले रहे हैं। क्या इस मीटिंग में कर्मचारियों को सेलरी के नाम पर एक और मीठी गोली दी जाएगी। या फिर सभी चैनलहैड व प्रिंट के अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हे सुब्रत राय अगर तुम अपना मीडिया हाउस के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे पा रहे तो कम से कम उन पर एक एहसान तो कर दो कि अपना मीडिया हाउस बंद कर दोजिससेकि रोजाना सेलरी मिलने की आस में जो लोग अपने बीबी-बच्चों को भूखे घर पर छोड कर काम करने आ रहे हैं उनका भरोसा तो खत्म हो जाए और वह कहीं किसी और जगह जाकर काम देखें। तुम कमीनो (अधिकारियों) को यह शर्म भी नहंीं आई कि कर्मचारियों के बच्चे बिना फीस के कैसे स्कूल जाएंगे। तुम ने तो सहारा को लूट लिया है। अपनी-अपनी कंपनी बना लीं हैं लेकिन उस २० हजार सेलरी लेने वाले से पूछो जो हर महीने किराया देने के लिए परेशान है। बच्चों को घर भेज दिया है। क्योंकि ७ माह से बिना सेलरी के तो खाना भी नहींमिलता।
    यहां के कर्मचारी भी इसी लायक हैं अरे मूर्खो दिल्ली में मजदूर भी शाम को अपनी मजदूरी लेकर ही घर जाता है लेकिन तुम हो ६-७ महीने हो गए बिना मजदूरी के लगातार काम कर रहे हो। बंद कर दो मीडिया को। टीवी चैनल को अखबार को मैग्जीन को। तब देखो यही सहारा का मैनेजमेंट कैसे तुम्हारी सेलरी पूरी देता है। अगर नहंीं देगा तो कम से कम कंपनी पर ताला तो लगा देगा।
    हे सहाराकर्मियों तुमको भगवान सद्बुद्धि दे।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement