Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

साक्षी टीवी हुआ ब्लाक, डीडी किसान में फंड क्राइसिस

टीवी की दुनिया से दो बड़ी खबरें हैं. एक है आंध्र प्रदेश से. यहां आंध्र सरकार ने साक्षी टीवी चैनल को ब्लॉक कर दिया है. इससे नाराज पत्रकार सड़कों पर उतर आए और राजभवन तक रैली निकाली. दरअसल एक आंदोलन की कवरेज से आंध्र प्रदेश सरकार ने नाराज होकर साक्षी न्यूज चैनल को ब्लॉक करने के लिए सभी ऑपरेटरों का आदेश दे दिया. पूर्व मंत्री और कापू समुदाय की नेता मुद्रगडा पद्मनाभन आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं, जिसे न्यूज चैनलों ने प्रसारित किया. इसके बाद ही साक्षी न्यूज चैनल ब्लॉक कर दिया गया.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>टीवी की दुनिया से दो बड़ी खबरें हैं. एक है आंध्र प्रदेश से. यहां आंध्र सरकार ने साक्षी टीवी चैनल को ब्लॉक कर दिया है. इससे नाराज पत्रकार सड़कों पर उतर आए और राजभवन तक रैली निकाली. दरअसल एक आंदोलन की कवरेज से आंध्र प्रदेश सरकार ने नाराज होकर साक्षी न्यूज चैनल को ब्लॉक करने के लिए सभी ऑपरेटरों का आदेश दे दिया. पूर्व मंत्री और कापू समुदाय की नेता मुद्रगडा पद्मनाभन आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं, जिसे न्यूज चैनलों ने प्रसारित किया. इसके बाद ही साक्षी न्यूज चैनल ब्लॉक कर दिया गया.</p>

टीवी की दुनिया से दो बड़ी खबरें हैं. एक है आंध्र प्रदेश से. यहां आंध्र सरकार ने साक्षी टीवी चैनल को ब्लॉक कर दिया है. इससे नाराज पत्रकार सड़कों पर उतर आए और राजभवन तक रैली निकाली. दरअसल एक आंदोलन की कवरेज से आंध्र प्रदेश सरकार ने नाराज होकर साक्षी न्यूज चैनल को ब्लॉक करने के लिए सभी ऑपरेटरों का आदेश दे दिया. पूर्व मंत्री और कापू समुदाय की नेता मुद्रगडा पद्मनाभन आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं, जिसे न्यूज चैनलों ने प्रसारित किया. इसके बाद ही साक्षी न्यूज चैनल ब्लॉक कर दिया गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मोदी सरकार ने जिस खेती-किसानी वाले चैनल डीडी किसान को जोरशोर से लांच किया, वह आजकल सेलरी संकट के दौर से गुजर रहा है. मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट माने जाने वाले ‘डीडी किसान’ चैनल की हालत बदतर होती जा रही है. यह चैनल भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. चैनल में कई ऐसे लोग रखे गए जिन्हें काम का अनुभव नहीं है. इससे खेती और ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यक्रम नहीं बन पा रहे. कार्यक्रमों की कमी के चलते पुराने कार्यक्रम रिपीट किए जा रहे हैं. कार्यक्रम बनाने वालों को तीन महीने बाद भी दूरदर्शन के अधिकारियों की अनदेखी के कारण भुगतान नहीं मिलता.

भड़ास के पास आई एक चिट्ठी के मुताबिक डीडी किसान में कई लोग कई महीनों से परेशान हैं. यहां कांट्रैक्ट पर नौकरी करने वालों को सेलरी समय से नहीं मिलती है. पता चला है कि आज भी वहां के contractual स्टाफ की मई महीने की सेलरी नहीं आई. डीडी किसान में पिछले महीने भी contractual staff की सैलरी 12 तारीख आयी थी. इस महीने में अभी तक सैलरी नहीं आई है. वहां के स्थाई कर्मचारियों को हर महीने 1 तारीख को सैलरी मिल जाती है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. santoshjain

    June 17, 2016 at 1:38 pm

    is chenal me anari logo ki or bjp samarthko ki bhid hai,ma 25 saalo se doordarsan ke liye prograame bana raha hu.is chenal me bhi 6 pilot jama kiye magar inke anadipan or ant sant demand ke chalte mera ek bhi prograame clear nahi huwa,yaha tak ki khbro ka prograame jo ek matr maine inki hi nishchit dar par jama kiya use bhi ye kahkar ki itni kam dar me kaise banaoge in modi bhaqto ne reject kar diya,inka ye hasra to hona hi tha,kamane walo ne zarur ghar bhar liya hai,

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement