Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

‘न्यूज एक्सप्रेस’ चैनल में गेस्ट एडिटर बने सलमान खुर्शीद

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद एक ऩई भूमिका में नजर आए। उन्हें या तो केंद्रीय मंत्री या फिर सुप्रीम कोर्ट के नामी गिरामी वकील के तौर पर जाना जाता है। लेकिन न्यूज एक्सप्रेस में उन्होंने एक और जिम्मेदारी निभाई। सलमान खुर्शीद को न्यूज एक्सप्रेस में गेस्ट एडिटर के तौर पर बुलाया गया था। उन्होंने तफ्सील से सभी खबरों को देखा और किस खबर को कितनी तवज्जों दी जाए उसपर चर्चा की। उन्होंने संपादक मंडल के साथ बातचीत में सभी मुद्दों पर खुलकर बात की।

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद एक ऩई भूमिका में नजर आए। उन्हें या तो केंद्रीय मंत्री या फिर सुप्रीम कोर्ट के नामी गिरामी वकील के तौर पर जाना जाता है। लेकिन न्यूज एक्सप्रेस में उन्होंने एक और जिम्मेदारी निभाई। सलमान खुर्शीद को न्यूज एक्सप्रेस में गेस्ट एडिटर के तौर पर बुलाया गया था। उन्होंने तफ्सील से सभी खबरों को देखा और किस खबर को कितनी तवज्जों दी जाए उसपर चर्चा की। उन्होंने संपादक मंडल के साथ बातचीत में सभी मुद्दों पर खुलकर बात की।

सलमान खुर्शीद तयशुदा वक्त पर करीब बारह बजे न्यूज एक्सप्रेस के ऑफिस पहुंचे। जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। एडिटर इनपुट रूबी अरुण और उसके बाद एडिटर इन चीफ और सीईओ प्रसून शुक्ला ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शुरू हुई संपादक मंडल और रिपोर्टरों के साथ उनकी मीटिंग। सलमान खुर्शीद के साथ खबरों के साथ देश-दुनिया के हालात पर भी चर्चा हुई।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मोदी के मन की बात पर उनका कहना था कि चुनाव में जीत हासिल करना एक उपलब्धि तो जरूर है। लेकिन अब उन्हें उन सभी वादों को पूरा करना है जो उन्होंने देश की जनता से किया था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विज्ञापन से जुड़ी खबर पर भी उन्होंने अपने विचार रखे। दरअसल दिल्ली में एफएम पर चलने वाले आम आदमी पार्टी के विज्ञापन को दिल्ली पुलिस ने बंद करा दिया है। इसमें केजरीवाल को वोट डालने के लिए जो तर्क दिए गए थे वो दिल्ली पुलिस पर सीधे सीधे आरोप लगाने वाले थे और उससे पुलिस की छवि और मनोबल पर बुरा असर पड़ रहा था। गेस्ट एडिटर सलमान खुर्शीद ने कहा कि पुलिस व्यवस्था में बदलाव की बात तो की जा सकती है लेकिन उसपर सीधा सीधा हमला पुलिस का मनोबल तोड़ने वाला हो सकता है।

इसके बाद उन्होंने चैनल के एडिटर इन चीफ और सीईओ प्रसून शुक्ला के सवालो का सामना खास कार्यक्रम एडिटर्स च्वाइस में किया। कार्यक्रम की खासियत ये रही कि उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और माना कि कश्मीर को लेकर कांग्रेस सरकारों से कुछ गलतियां जरूर हुई हैं। उन्होने मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका को दोस्त बनाना तो ठीक है लेकिन इसे अपना सहयोगी बनाना उचित नही है। चीन के साथ नीतियां स्पष्ट नहीं है निवेश के मामलों में दोनों तरफ से बराबरी होनी चाहिए। पाकिस्तान के साथ रिश्ते में स्पष्टता होनी चाहिए। उन्होने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह पाकिस्तान के साथ संबंधों के मामले में गर्म –ठंडा का खेल खेलती है, यह सही नहीं है।      

Advertisement. Scroll to continue reading.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि जम्मू कश्मीर चुनाव की खास अहमियत है और राज्य की जनता जिस तरह से वोट करने के लिए बाहर आ रही है इससे लोकतंत्र की मजबूती वहां दीख रही है। उन्होने माना कि कश्मीर को लेकर कांग्रेस सरकारों से कुछ गलतियां जरूर हुई हैं और कश्मीर मसले पर ठोस नीति नहीं बनी। कश्मीर में धारा-370 पर उन्होने कहा कि कश्मीर के लोगों की सहमति के वगैर कुछ भी करना उचित नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर को तीन हिस्सों में बंटवारे पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि इससे मसले का हल तो नहीं होगा, लेकिन लोग बंट जरूर जाएंगे। हांलाकि उन्होने ये भी कहा कि यह बेहद संवेदनशील मसला है, लिहाजा कश्मीर की जनता की मर्जी से ही हो, तब तो ठीक है। सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के उद्योगपतियों के साथ कश्मीर के दौरे को बेनतीजा बताते हुए कहा कि हमें कश्मीर की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना होगा। सलमान खुर्शीद अपनी नई भूमिका से काफी खुश दिखे और उन्होंने न्यूज एक्सप्रेस को सरोकारी और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रेस रिलीज

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. संदीप ठाकुर

    December 15, 2014 at 8:14 am

    थके चैनल में थका नेता। मालीकान काे चू ितया बनाने के िलए बताैर ए िड़टर बुला िलए गए। सलमान खुशीॅद कब से संपादक हाे गए भाई। वैसे देखा जाए ताे न्यूज एक्सप्रैस वालाें ने सलमान भाई काें संपादक बना यह सा िबत कर िदया है िक संपादक बनने के िलए िम ि़डया का अनुभव हाेना कतई जरूरी नहीं। िजस चैनल का ए ि़डटर इन चीफ का ही पत्रका िरता से दूर दूर तक काेई लेना देना न हाे उसकी नजर में सलमान खुशीॅद ताे क्या दाउद इब्रा िहम भी संपादक बन सकते हैं। एेसे लाेग ताे माेटी कमाई कर िनकल लेते हैं। बे़डा गकॅ कर जाते हैं पत्रका िरता का। दरअसल मा िलकाें काे इसके बारे में साेचना चा िहए िजनका लाखाें रुपया चैनल चलाने में लग जाता है आैर अंत में उन्हें िमलता है बाबाजी का ठुल्लू। सलमान खुशीॅद काे ताे चैनल एेसे प्रचा िरत कर रहा है जैसे वे िकतने बड़े मी ि़डया के जानकार हाें। कांग्रेस पाटीॅ काे ताे उल्टा सीधा बाेल कर डूबा िदया आैर अब बारी चैनल की है।

  2. akash sharma

    December 15, 2014 at 2:44 pm

    ये कौन परम चूचू……… संदीप ठाकुर है, मैं नहीं जानता, लेकिन इस बेवकूफ को यह नहीं मालूम कि कोई भी चैनल सीईओ किसी पत्रकार को नहीं बनाता। न्यूज एक्सप्रेस में कम से कम एक पत्रकार को इस पद पर बिठाकर लीक से अलग हटकर कार्य किया है, जो तारीफ के काबिल है। नए निजाम में तैनल तरक्की भी कर रहा है। फिर जिसकी जो प्रतिभा होगी, उसे उतना मिलता है। समझे कॉपी एडिटर।

  3. Ram

    December 16, 2014 at 3:24 am

    😀 😆

  4. Ram

    December 16, 2014 at 3:28 am

    😀 😆
    लोगों को बनाने का नया तरिका है। लेकिन देखते है कि यह सल्लू भाई(सलमान खुर्शीद) थके हुए न्यूज एक्सप्रेस में कैसे जान फूंकते हैं।

  5. संदीप ठाकुर

    December 17, 2014 at 1:59 pm

    आकाश शमाॅजी काे मैं नहीं जानता परंतु उनके अल्प ज्ञान पर मुझे तरस आता है। मुझे लगता है िक या ताे वे थडॅ ग्रेड चैनल में िकसी िनचली पायदान पर हैं या िफऱ प्रसून शुक्ला के मख्खनबाजी के चक्कर में चैनल काे महान बता रहे हैं। खैर,शमाॅजी काे पता हाेना चा िहए िक शैलेश,अनुरंजन झा,रुप चाैधरी,आैर न जाने िकतने साईआे रह चुके हैं आैर सीईआे बनने के पहले ये पत्रकार थे। लगता है शमाॅजी ने इनका नाम नहीं सुना है। प्रसून शुक्ला के इतनी कथा कहानी मुझे पता है िक य िद मैं िलख दूं ताे भापकरजी(चैनल के मा िलक) लात मार कर िनकाल बाहर करेगे। मैं िकसी के पेट पर लात मारने में यकीन नहीं रखता। आ िखर प्रसून का भी ताे
    प िरवार है। भापकरजी काे चू ितया बना रहा है ताे बनाए…मेरा क्या जा रहा है…ले िकन कल हाेकर चैनल बंद हाे जाएगा ताे काफी पत्रकाराें की नाैकरी चली जाएगी…साेच व िचता का िवषय यह है न िक प्रसून शुकला।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement