Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

सलोनी अरोड़ा से जेल में मिलने कोई परिजन नहीं पहुंचा

इंदौर से कीर्ति राणा की रिपोर्ट

सलोनी की जेल अवधि 10 सितंबर तक बढाई गई…  दैनिक भास्कर के समूह संपादक वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक खुदकुशी मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजी गई सलोनी अरोरा को जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने रिमांड वगैरह तो नहीं मांगा लेकिन उस पर भादवि की धारा 201 और 205 और बढ़ा दी।ये धाराएं साक्ष्य नष्ट करने और अपराध करने के बाद साक्ष्य छुपाने से संबंधित हैं। सलोनी के वकील ने जरूर जमानत का आवेदन लगाया था जिसे कोर्ट ने यह कहते हुए नकार दिया कि आवेदन लगाने के लिए यह सक्षम न्यायालय नहीं है।कोर्ट से उसे आगामी 10 सितंबर तक पुनः न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज्ञातव्य है कि पुलिस ने तीन बार उसका पीआर (पुलिस रिमांड) मांगा था, जिसकी अवधि 15 अगस्त को समाप्त होने पर उसे जेएमएफसी अंशुश्री चौहान की कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे आगामी 29 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। न्यायिक हिरासत अवधि खत्म होने पर जेल से लाकर उसे जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस द्वारा कोर्ट को जानकारी दी गई की विवेचना के आधार पर सलोनी के विरुद्ध 465, 67 68 71 भादवि के अलावा 201 205 भादवि और बढ़ाई गई है।

इधर सलोनी की ओर से एडवोकेट विपिन पंवार द्वारा उसकी जमानत की अर्जी पेश की गई। कोर्ट ने यह कहते हुए अर्जी वापस कर दी कि इस कोर्ट को इस मामले में जमानत देने का अधिकार नहीं है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जेल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि 15 अगस्त से अब तक 14 दिन की अवधि में सलोनी अरोरा से मुलाकात को उसके रिश्तेदार आदि कोई नहीं आए। नीमच में उसकी मां-भाई और रतलाम में बहन रहती है। बहन के पास ही सलोनी का लड़का रह रहा है। इन में से कोई मुलाकात के लिए नहीं आया है।

सलोनी की तरफ से एडवोकेट विपिन पंवार द्वारा लगाए जमानत आवेदन को कोर्ट ने इसलिए नकार दिया कि वह इस अदालत की अपेक्षा एडीजे कोर्ट में लगाया जाना था। अभी मामला जेएमएफसी में चल रहा है। चालान पेश होना है। फिर डीजे कोर्ट संबंधित (थानें के मामले देखने वाले) एडीजे कोर्ट को प्रकरण बहस के लिए भेजेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सलोनी की निशादेही पर पुलिस केस से सम्बंधित ऑडियो, पेन ड्राइव, चार मोबाइल फोन आदि बरामद कर चुकी है। साथ ही पुलिस ने उसका वाइस टेस्ट भी करवाया है। आवाज का यह नमूना उस आडियो क्लिप से मिलान के लिए जरूरी-महत्वपूर्ण साक्ष्य रहेगा जिसमें वह कल्पेश पर दबाव बनाने के साथ ही पांच करोड़ रू की मांग करती सुनाई दे रही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गौरतलब है कि गत 12-13 जुलाई की रात कल्पेश याग्निक ने भास्कर की दूसरी मंजिल की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। विवेचना के बाद पुलिस द्वारा सलोनी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि वह 5 करोड़ रुपए के लिए कल्पेश जी को ब्लैकमेल कर रही थी और फोन पर निरंतर धमका रही थी। उसकी प्रताड़ना से दुखी होकर कल्पेश ने अपने छोटे भाई नीरज के साथ जाकर एडीजीपी अजय शर्मा को एक लंबा खत दिया था।

कल्पेश द्वारा आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने इसी पत्र को सुसाइड नोट मान कर सलोनी अरोरा के खिलाफ 20 जुलाई को प्रकरण दर्ज किया था। उसकी तलाश में नीमच, रतलाम, मुंबई, दिल्ली, गोवा, गुजरात में पुलिस टीम भेजी थी और करीब नौ दिन बाद उसे मुंबई में एक रेस्टारेंट के बाहर से गिरफ्तार किया था। करीब 14 दिन तक पुलिस रिमांड पर रहने के बाद गत दिनों कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। आज जेल से उसे पेश किया गया। कोर्ट ने उसे आगामी 10 सितंबर तक पुनः न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सम्भवतः एक दो दिन में सेशन कोर्ट में उसकी जमानत अर्जी दाखिल हो सकती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. K.D.Tiwari

    August 31, 2018 at 1:44 pm

    Saloniji ke sath hu.
    Til ka tar bnaya ja rha hai

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement