Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

एटीएम, डेबिट और चेक के इस्तेमाल पर देना पड़ेगा पैसा

अब तक आपको बैंकों से कई फ्री सुविधाएं मिलती रही होगी लेकिन अब यह सुविधाएं आपको और नहीं मिलेगी. दरअसल हुआ यह है कि बैंक अब एटीएम कार्ड और चैक से लेन देन करने पर शुल्क लगा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आयकर विभाग ने भारतीय स्टेट बैंक, एच.डी.एफ.सी., आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को ग्राहकों की ओर से मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखनें पर दी जाने वाली फ्री सर्विसेज के एवज में टैक्स की मांग की है. 

ऐसे में अब डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्‍य सेवाओं के लिए बैंक की ओर से ली जाने वाली राशि भी टैक्‍स के दायरे में आ सकती है. विभाग ने इन बैंकों से पिछले 5 साल का टैक्स मांगा है, इसीके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भारी टैक्स का पूरा बोझ ग्राहकों के ऊपर आएगा.

यहां आपको और आसान करके समझाएं तो, एटीएम, चेकबुक या फिर डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको अलग से शुल्‍क देना पड़ सकता है.  अथवा अगर इसे शुल्क के रूप में न रखा गया तो फिर आपको अभी के मुकाबले ज्यादा मिनिमम बैलेंस रखना पड़ सकता है ताकि आप एटीएम, चेकबुक या डेबिट कार्ड का आसानी से प्रयोग कर सके. इसकी वजह यह है कि अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को बैंक एक लिमिट तक फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन, चेकबुक और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं मुफ्त में मुहैया करवाता है. अब अगर बैंक सरकार को इन सुविधाओं के लिए टैक्‍स देगा तो वह अपने ग्राहकों से इन सुविधाओं जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के लिए शुल्क लेने लगेगा.

 

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement