Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रदेश

यूपी में मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव जैसे पदों पर बैठे लोग फर्जी अभिलेख बनाते हैं, इन्हें दंडित कराऊंगा : अमिताभ ठाकुर

Amitabh Thakur : कैट के आदेश के बाद भी मेरी बहाली नहीं करने के सम्बन्ध में मेरे द्वारा दायर याचिका पर कैट ने प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है. जिन बड़े-बड़े आईएएस अफसरों ने राजनैतिक आका को खुश करने के लिए मेरे मामलों में फर्जी अभिलेख बनाने का घिनौना काम किया, उनके सबूत अब मेरे हाथ में हैं और अपनी आदत के मुताबिक मैं उनकी जिम्मेदारी तय कराने में लग चुका हूँ. निजी फायदों के लिए कितना गिरेंगे ये घिनौने सफेदपोश नौकरशाह!

<p>Amitabh Thakur : कैट के आदेश के बाद भी मेरी बहाली नहीं करने के सम्बन्ध में मेरे द्वारा दायर याचिका पर कैट ने प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है. जिन बड़े-बड़े आईएएस अफसरों ने राजनैतिक आका को खुश करने के लिए मेरे मामलों में फर्जी अभिलेख बनाने का घिनौना काम किया, उनके सबूत अब मेरे हाथ में हैं और अपनी आदत के मुताबिक मैं उनकी जिम्मेदारी तय कराने में लग चुका हूँ. निजी फायदों के लिए कितना गिरेंगे ये घिनौने सफेदपोश नौकरशाह!</p>

Amitabh Thakur : कैट के आदेश के बाद भी मेरी बहाली नहीं करने के सम्बन्ध में मेरे द्वारा दायर याचिका पर कैट ने प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है. जिन बड़े-बड़े आईएएस अफसरों ने राजनैतिक आका को खुश करने के लिए मेरे मामलों में फर्जी अभिलेख बनाने का घिनौना काम किया, उनके सबूत अब मेरे हाथ में हैं और अपनी आदत के मुताबिक मैं उनकी जिम्मेदारी तय कराने में लग चुका हूँ. निजी फायदों के लिए कितना गिरेंगे ये घिनौने सफेदपोश नौकरशाह!

कोई आम तौर पर सोच नहीं सकता कि मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव जैसे पदों पर बैठे लोग फर्जी अभिलेख बनाने जैसी जालसाजी भी करते होंगे, वह भी एक साथी अफसर को परेशान करने की नीयत से. मेरे पास मेरे मामले में फर्जी अभिलेख बनाने के पूरे साक्ष्य आ गए हैं और अब मैं इन अफसरों को इनके आपराधिक कारनामे के लिए दण्डित करा कर ही दम लूँगा.

यूपी कैडर के वरिष्ठ और जुझारू आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के एफबी वॉल से.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement