Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

सरोज खान के बोल, रेप करके रोटी भी तो देती है फिल्म इंडस्ट्री

हॉलीवुड से शुरू हुई metoo कैंपेन के बाद से हर कोई सेक्सुअल हरेसमेंट यानी यौन उत्पीडन की बात कर रहा है. बॉलिवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों ने भी बढ़ चढ़ कर इस पर अपने विचार रखे. तो वहीं अब मशहूर कोरिग्राफर सरोज खान ने इसे एक नया मोड़ दे दिया है. अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर सरोज ने अपने हालिया बयान में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर रेप या कास्टिंग काउच होता है तो रोटी भी मिलती है.

जिसके साथ गलत हुआ है उसे छोड़ नहीं दिया जाता, बल्कि उसे काम दिया जाता है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि वे बलात्कार जैसे जघन्य अपराध का पक्ष नहीं ले रही हैं. बल्कि इस बयान से वे यह कहने का प्रयास कर रही थी कि कास्टिंग काउच हर जगह होता है और न ही यह कोई नई चीज है, तो लोग फिल्म इंडस्ट्री का ही नाम क्यों हर बार ऐसे मामलों में घसीटते हैं. उन्होंने आगे कहा कि  कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है. यह तो बाबा आदम यानी पुराने जमाने से चलता आ रहा है.

सरोज यहीं नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा कि हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. सरकार के लोग तक भी करते हैं, फिर लोग फिल्म जगत के पीछे क्यों पड़े हैं. फिल्म जगत कम से कम रोटी तो देता है. रेप करके छोड़ तो नहीं देता. यह लड़की के ऊपर है कि वह क्या चाहती है. अगर वह चाहती है की किसी के हाथ न आना तो न आए. सरोज के मुताबिक, कास्टिंग काउच के लिए दोषी लड़की ही है, क्योंकि उसने ऐसा होने दिया.

हालांकि यह बयान देने के बाद उन्होंने माफ़ी भी मांग ली. माफ़ी मांगते हुए सरोज ने कहा कि मुझे अपने बयान पर खेद है और मैं अपने बयान के ल‍िए माफी मांगती हूं.

 

 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement