Connect with us

Hi, what are you looking for?

ये दुनिया

इप्टा का14 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन इंदौर में, 75वीं जयंती पटना में

इप्टा का 14 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन 2 से 4 अक्टूबर 2016 को मध्यप्रदेश के इंदौर नगर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य आयोजन नगर के आनंद मोहन माथुर सभागार में संपन्न होगा, जिसमें देश भर से आने वांले प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस आशय का निर्णय विगत दिनों लखनऊ में आयोजित इप्टा की राष्ट्रीय समिति के सचिव-मंडल की बैठक में लिया गया।  राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सुविख्यात रंगकर्मी-अभिनेता गिरिश कर्नाड अथवा फिल्मकार आनंद पटवर्द्धन करेंगे। अंतिम निर्णय सम्मेलन की तारीखों में उनकी उपलब्धता के आधार पर लिया जा सकेगा।

<p>इप्टा का 14 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन 2 से 4 अक्टूबर 2016 को मध्यप्रदेश के इंदौर नगर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य आयोजन नगर के आनंद मोहन माथुर सभागार में संपन्न होगा, जिसमें देश भर से आने वांले प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस आशय का निर्णय विगत दिनों लखनऊ में आयोजित इप्टा की राष्ट्रीय समिति के सचिव-मंडल की बैठक में लिया गया।  राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सुविख्यात रंगकर्मी-अभिनेता गिरिश कर्नाड अथवा फिल्मकार आनंद पटवर्द्धन करेंगे। अंतिम निर्णय सम्मेलन की तारीखों में उनकी उपलब्धता के आधार पर लिया जा सकेगा।</p>

इप्टा का 14 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन 2 से 4 अक्टूबर 2016 को मध्यप्रदेश के इंदौर नगर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य आयोजन नगर के आनंद मोहन माथुर सभागार में संपन्न होगा, जिसमें देश भर से आने वांले प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस आशय का निर्णय विगत दिनों लखनऊ में आयोजित इप्टा की राष्ट्रीय समिति के सचिव-मंडल की बैठक में लिया गया।  राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सुविख्यात रंगकर्मी-अभिनेता गिरिश कर्नाड अथवा फिल्मकार आनंद पटवर्द्धन करेंगे। अंतिम निर्णय सम्मेलन की तारीखों में उनकी उपलब्धता के आधार पर लिया जा सकेगा।

मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करने के लिये सुविख्यात इतिहासकार इरफान हबीब को आमंत्रित किया जा रहा है। इप्टा का यह 14 वाँ सम्मेलन ‘प्रतिरोध और वैकल्पिक संस्कृति’ के मुख्य विषय पर केंद्रित होगा। सम्मेलन का प्रमुख ध्येय वर्तमान आर्थिक-सामाजिक और सांस्कृतिक-राजनीतिक परिदृश्य में देश के सांस्कृतिक मंच में इप्टा की उपस्थिति को प्रभावशाली ढंग से मजबूती के साथ खड़ा करना है। उपर्युक्त ध्येय के साथ संगठन की रणनीति तैयार करने के लिये विस्तृत चर्चा के पहलु को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन में प्रतिनिधियों की संख्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक सीमा तक प्रतिबंधित करने का विचार है। इसकी भरपाई वर्ष 2017 में इप्टा की हीरक जयंती को रेखांकित करने के लिये पटना में आयोजित किये जाने वांले विशेष सांस्कृतिक सम्मेलन में की जा सकेगी।

इप्टा चूंकि अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष की ओर अग्रसर है इसलिय 75 वी जंयती को यादगार बनाने के लिये विशेष आयोजन की तैयारियाँ अभी से प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव है। इप्टा की राष्ट्रीय समिति के सचिव मंडल ने उक्त दोनों आयोजनों को सफल बनाने के लिये अपनी प्रादेशिक इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए विविध तैयारियों में जुटने के साथ अपने प्रांतीय सम्मेलनों को भी पूर्ण कर लिये जाने का आह्वान किया है। 

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement