Connect with us

Hi, what are you looking for?

main

शत्रुघ्न सिन्हा बोले कास्टिंग काउच में गलत क्या

कोरियोग्राफर सरोज खान और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी के बाद अब एक्टर और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कास्टिंग काउच का बचाव किया है. सिन्हा ने इसे व्यक्तिगत पसंद बताया और कहा कि इसके लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि यह जीवन में आगे बढ़ने की बहुत पुरानी और आजमाई हुई तकनीक है. सिन्हा के मुताबिक़, कास्टिंग काउच व्यक्तिगत चयन है. इसके लिए किसी लड़की या लड़के को मजबूर नहीं किया जाता. आपके पास देने के लिए कुछ है और आप किसी को इसका प्रस्ताव दे रहे हैं, जो इसका इच्छुक है. इसमें जबरदस्ती या मजबूरी कहां है?

सिन्हा के मुताबिक़ मनोरंजन और राजनीतिक जगत में काम कराने के लिए यौन संबंध बनाने की मांग और पेशकश की जाती है. यह सब तो मानव जाती के इतिहास जितना ही पुराना है, इसलिए इस बारे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. सिन्हा ने आगे यह भी कहा कि न तो सरोज खान का बयान गलत है और न ही रेणुका चौधरी का. सिन्हा के मुताबिक़, सरोज खान भावनाओं को तरजीह देती हैं. ऐसे में अगर उन्होंने कहा है कि बॉलिवुड में लड़कियों को समझौता करना पड़ता है, तो उन्हें जरूर ऐसे मामलों की जानकारी होगी. उन्होंने आगे कहा, शायद सरोज जी खुद इस दर्द और अपमान से गुजर चुकी हैं.

राजनीतिक जगह में कास्टिंग काउच की हकीक़त के बारे में सिन्हा ने कहा कि मैं नहीं जानता कि राजनीति में कास्टिंग काउच को क्या बोल सकते हैं, शायद ‘कास्टिंग-वोट काउच’ बोल सकते हैं. नेताओं की युवा और महत्वाकांक्षी पीढ़ी यौन संबंधों की पेशकश करने के लिए जानी जाती है और वरिष्ठ नेताओं का उसे स्वीकार करना भी जगजाहिर है.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

दुख-सुख

: बस में अश्लीलता के लाइव टेलीकास्ट को एन्जॉय कर रहे यात्रियों को यूं नसीहत दी उस पीड़ित लड़की ने : Sanjna Gupta :...

Advertisement