Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिजनेस

बड़े धोखे हैं ऑनलाइन शॉपिंग की राह में

Online shopping website on laptop screen with female hands typing

स्मार्ट फोन के जमाने में हर काम मोबाइल और कीबोर्ड पर उंगलियां घुमा कर किया जा रहा है. फिर चाहे शॉपिंग हो या मेकअप या फिर डेटिंग, लोग ऑनलाइन विकल्पों का सहारा ले रहे हैं. जहां इस ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे हैं तो वहीं इसके कई नुकसान भी हैं. हाल ही में हुए एक सर्वे से यह बात और भी स्पष्ट हो गई है. इस सर्वे के मुताबिक़ ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले एक तिहाई लोगों को नकली सामान मिला.

 

लोकलसर्कल्स के द्वारा 6,923 लोगों पर किए गए सर्वे में 38 फीसदी लोगों ने मानना है कि पिछले एक साल में उन्हें इन शॉपिंग वाली ई-कॉमर्स साइट्स से नकली सामान की डिलिवरी मिली. इस सर्वे में शामिल लोगों में से 12 फीसदी ने बताया कि उन्हें स्नैपडील से नकली सामान मिला. तो वहीं 11 फीसदी लोगों का कहना है कि अमेज़न से उन्हें नकली सामान मिला. कुछ इसी तरह 6 फीसदी लोगों ने फ्लिपकार्ट का नाम लिया.

एक अन्य सर्वे के मुताबिक़, अगर पिछले छह महीने के आंकड़ों पर नजर ड़ालें तो हर तीसरे शख्स को नकली उत्पाद ही मिला. इन नकली सामानों की सूची में परफ्यूम, बैग, जूते और फैशन एसेसिरिज शामिल थी.

हालांकि इन ई कॉमर्स कंपनियों का दावा है कि यह लोग टर्म्स ऑफ़ यूज का गैरवाजिब फायदा उठाने वाले लोगों को अपनी साईट से बैन कर देते हैं. साथ ही, नकली सामान कि सप्लाई करने वालों को भी ब्लैक लिस्ट कर लेते हैं.

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement