Connect with us

Hi, what are you looking for?

मनोरंजन

स्लीवलेस ड्रेस में सूफी गाना पड़ा सोना महापात्रा को महंगा, मिली धमकियां

बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा को मदारिया सूफी फाउंडेशन ने धमकी दी है. सोना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्विट करके मुंबई पुलिस को इसकी सुचना दी. सोना के ट्विट पर ध्यान देते हुए मुंबई पुलिस ने भी उन्हें ट्विटर पर जवाब देते हुए उनका पर्सनल नंबर मांगा और उचित एक्शन लेने का भरोसा जताया. सोना का कहना है कि उनके गाए दो सूफी गानों को लेकर फाउंडेशन ने नाराजगी जताई, और उन्हें धमकी भरा ईमेल किया.

गायिका सोना मोहपात्रा के मुताबिक़ इस फाउंडेशन को इस बात से एतराज है कि सोनाअपने इस वीडियो में सूफी गानें गाते हुए स्‍लीवलैस ड्रेस और शरीर दिखाने वाली डांसर्स के साथ नजर आ रही हैं. सोना ने अपने एक ट्विट में कहा कि जब मदारिया फाउन्डेशन भाईचारे के लिए काम करता है तो ‘बहनचारे’ का क्या, वे कैसे महिलाओं के नाचने पर बंधन डाल सकते हैं. गौरतलब है कि सोना ने हाल ही में अपने लाल परी मस्तानी एल्बम से यह तोरी सूरत गाना रिलीज किया है. यह सूफी गाना अमीर खुसरो ने निजामुद्दीन औलिया के लिए लिखा था.

आइए एक नजर ड़ालते हैं सोना के ट्विट पर –

Dear I have received a threatening notice from the Madariya Sufi Foundation to remove my music video Tori Surat from all communication mediums. They claim that the video is vulgar,will flare communal tensions.I need to know whom to write in my response to at ur end.

The Sufi Madariya foundation has also called me a ‘regular offender’ & says that they find another five year old Video of me singing a Sufiana Kalam – Piya Se Naina on coke studio insulting Islam because I’m ‘dressed exposing my body’ & playing westernised music.

The Madariya foundation along with the agreement of the Nizamuddin Dargah have an issue with the description of my Tori Surat music video, “earthy incarnations of the feminine Divine” & with “a sleeveless dress and body exposing dancers”. Basically with everything woman & free.

Dear the Madariya Sufi foundation claims to work for Sufism,peace & universal brotherhood in their threatening notice to me. I ask you & ,what about the ‘sisterhood’?Why is it that in this day & age the women expected to cover up, not sing or dance in public

Respected , I have been sent a threatening email notice from the Madariya Sufi Foundation demanding that I take down a music video that has been passed by the censor board of India & I would like to forward the same to your official email id along with my response

You May Also Like

Uncategorized

मुंबई : लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम को 15 दिनों की जेल की सजा...

ये दुनिया

रामकृष्ण परमहंस को मरने के पहले गले का कैंसर हो गया। तो बड़ा कष्ट था। और बड़ा कष्ट था भोजन करने में, पानी भी...

ये दुनिया

बुद्ध ने कहा है, कि न कोई परमात्मा है, न कोई आकाश में बैठा हुआ नियंता है। तो साधक क्या करें? तो बुद्ध ने...

सोशल मीडिया

यहां लड़की पैदा होने पर बजती है थाली. गर्भ में मारे जाते हैं लड़के. राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र...

Advertisement