देश भर में मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1.035 अरब हो चुकी है. साथ ही मोबाइल सबस्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 2.18 करोड़ हो गई है. यह आंकडा सीओएआई ने जारी किया. सीओएआई दूरसंचार, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष उद्योग संघ है.