Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

भारत गौरव से सम्मानित हुए आजमगढ़ के पत्रकार अरविन्द कुमार सिंह

यूपी के जनपद आजमगढ़ के रामपुर जहानागंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं शार्प रिपोर्टर, मनमीत पत्रिकाओ के संपादक अरविन्द कुमार सिंह को विक्रमशिला हिंदी विदयापीठ भागलपुर ने विगत दिन 13 दिसंबर को महाकाल की नगरी उज्जैन में अपना प्रतिष्ठित सम्मान उपाधि “भारत गौरव” प्रदान किया। भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाले अरविंद कुमार सिंह आजमगढ़ के पहले युवा पत्रकार हैं। यह सम्मान उनके एक दशक की रचनात्मक पत्रकारिता और विशिष्ट शोध कार्यों में गोल्ड मैडल विजेता बनने पर मिला है। जनपद के पत्रकार को मिले इस सम्मान पर जिले भर के पत्रकार , साहित्यकार, कलाकार, रंगकर्मी और बौद्धिक समाज ने शुभकामना दी है।

<p>यूपी के जनपद आजमगढ़ के रामपुर जहानागंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं शार्प रिपोर्टर, मनमीत पत्रिकाओ के संपादक अरविन्द कुमार सिंह को विक्रमशिला हिंदी विदयापीठ भागलपुर ने विगत दिन 13 दिसंबर को महाकाल की नगरी उज्जैन में अपना प्रतिष्ठित सम्मान उपाधि "भारत गौरव'' प्रदान किया। भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाले अरविंद कुमार सिंह आजमगढ़ के पहले युवा पत्रकार हैं। यह सम्मान उनके एक दशक की रचनात्मक पत्रकारिता और विशिष्ट शोध कार्यों में गोल्ड मैडल विजेता बनने पर मिला है। जनपद के पत्रकार को मिले इस सम्मान पर जिले भर के पत्रकार , साहित्यकार, कलाकार, रंगकर्मी और बौद्धिक समाज ने शुभकामना दी है।</p>

यूपी के जनपद आजमगढ़ के रामपुर जहानागंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं शार्प रिपोर्टर, मनमीत पत्रिकाओ के संपादक अरविन्द कुमार सिंह को विक्रमशिला हिंदी विदयापीठ भागलपुर ने विगत दिन 13 दिसंबर को महाकाल की नगरी उज्जैन में अपना प्रतिष्ठित सम्मान उपाधि “भारत गौरव” प्रदान किया। भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाले अरविंद कुमार सिंह आजमगढ़ के पहले युवा पत्रकार हैं। यह सम्मान उनके एक दशक की रचनात्मक पत्रकारिता और विशिष्ट शोध कार्यों में गोल्ड मैडल विजेता बनने पर मिला है। जनपद के पत्रकार को मिले इस सम्मान पर जिले भर के पत्रकार , साहित्यकार, कलाकार, रंगकर्मी और बौद्धिक समाज ने शुभकामना दी है।

बताते चलें कि विक्रम शिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर ने अपना 21 वां अधिवेशन एवं सारस्वत सम्मान समारोह विगत दिनों महाकाल की धरती मौनतीर्थ आश्रम गंगाघाट उज्जैन में आयोजित किया था जिसमें प्रतिभाग करने के लिए संपूर्ण भारत वर्ष के साथ-साथ दुनिया भर से विद्वान आये थें। इस अखिल भारतीय आयोजन में दूसरे दिन यानि 13 दिसंबर को अरविंद कुमार सिंह को पीठ के कुलाधिपति मानस भूषण डाँ सुमन जी भाई, अधिष्ठाता वरिष्ठ व साहित्यकार डाँ० योगेंद्र नाथ शर्मा अरूण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सं०निदेशक एवं यूजीसी के सदस्य डाँ०के०डी०मिश्रा, उत्तराखंड सरकार के मंत्री गोपाल नारसण, कुलसचिव देवेंद्रनाथ साह आदि ने “भारत गौरव” से नवाजा़।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह की पिछले एक दशक की पत्रकारिता एवं पत्रकारिता आधारित उनके शोध कार्यों एम०फिल० डीबीएचपी मद्रास में मिले दो स्वर्ण पदकों एवं पत्रकारिता में ही ,विशेष कर आंचलिक पत्रकारिता में चल रही पीएच०डी० के शोध कार्यों की न केवल चर्चा भी की गयी। बल्कि उसकी सराहना भी की गयी। इस सफलता पर जनपद के पत्रकार विजय यादव, सुभाष सिंह, आशुतोष द्विवेदी, सुधीर सिंह, राजेश मित्रा, दीपनारायण मिश्रा, डाँ दिग्विजय सिंह राठौर, सतीश रघुवंशी, राम अवध यादव, अश्वनी, वेद प्रकाश सिंह, संदीप उपाध्याय, विश्वनाथ गुप्ता, स्वरमिल चन्द्रा तथा साहित्यकार मधुर नज्मी, पारसनाथ गोवर्धन, रामजन्म सिंह आदि ने शुभकामना दी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Anil Kumar Yadav

    May 21, 2017 at 7:16 am

    Shri Arvind bhaiyaji ko mera Namaskar please send your contact mob no main aap se bat karana chahta hu mera ghar Vill Khudwal P.o. kanaila dist Azamgarh me hai mera contact mob no 8840831415 hai jai hind Jai Bharat

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement