Categories: सुख-दुख

गोरखपुर के खोजी पत्रकार सत्येन्द्र कुमार को हाइकोर्ट से एक और राहत

Share
Share the news

गोरखपुर : गोरखपुर के खोजी पत्रकार सत्येन्द्र कुमार से संबंधित इलाहाबाद हाइकोर्ट से एक अच्छी खबर आई है । सत्येन्द्र के खिलाफ सम्मिलित तौर पर साजिश कर उन्हें जेल भेजने की कोशिश करने वालों को आज इलाहाबाद हाइकोर्ट ने तगड़ा झटका दे दिया है ।

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सत्येन्द्र कुमार की जमानत खारिज किये जाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए विरोधियों की जमानत विरोधी याचिका को निरस्त कर दिया है । इसके पहले भी इलाहाबाद हाइकोर्ट ड्रग डिपार्टमेंट और ड्रग माफिया के खिलाफ किये गए एक स्टिंग आपरेशन के बाबत पत्रकार सत्येन्द्र कुमार पर दर्ज मुकदमे में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा चुका है ।

खोजी पत्रकारिता की वजह से सत्येन्द्र कुमार अक्सर अपने विरोधियों, माफियाओ तथा अवांछित तत्वों के निशाने पर लिए जाते रहे हैं । सत्येन्द्र कुमार ने उसी कोर्ट के कर्मचारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का स्टिंग कर दिया था जिस कोर्ट में इनका खुद का मुकदमा विचाराधीन है ।

गोरखपुर के ड्रग माफिया और ड्रग डिपार्टमेंट का स्टिंग कर सनसनीखेज खुलासा करने वाले पत्रकार सत्येन्द्र कुमार आज अपने खोजी कारनामो की वजह से भ्रष्टाचारियों के आंख की किरकिरी बन चुके हैं । गोरखपुर के स्वास्थ्य महकमे द्वारा सील किये गए अवैध सेंटरों को लाभ अर्जित कर नियमविरुद्ध तरीके से खोले जाने के मामले में भी सत्येन्द्र कुमार लगभग तीन माह पूर्व जांच गठित करवा चुके हैं ।

Latest 100 भड़ास