Categories: आवाजाही

सऊद मोहम्मद खालिद और दिव्येन्दु राय की नई पारी

Share
Share the news

सीनियर न्यूज एंकर सऊद मोहम्मद खालिद ने ‘जी हिन्दुस्तान’ से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद नए साल में मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने अब हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ में बतौर सीनियर प्रड्यूसर/सीनियर एंकर जॉइन किया है।

सऊद मोहम्मद ख़ालिद बीते करीब 13 सालों से मेन स्ट्रीम मीडिया का हिस्सा हैं। इसी साल जुलाई महीने में को Zee Hindustan से जुड़े सऊद मोहम्मद ख़ालिद यहाँ प्राइम टाइम स्लॉट में नज़र आते रहे और प्रतिदिन शाम 5 बजे का लोकप्रिय शो ‘शंखनाद’ को होस्ट करते रहे। समय-समय पर वो ‘देश को जवाब दो’ डिबेट शो का भी सफल संचालन करते रहे। ज़रूरत पड़ने पर ये morning प्राइम टाइम शो ’10 का दंगल’ में भी नज़र आते रहे।

Zee Hindustan के साथ अपने छोटे से सफ़र में सऊद मोहम्मद ख़ालिद ने स्टूडियो एंकरिंग के साथ ही ग्राउंड ज़ीरो पर पहुँच कर फ़ील्ड एंकरिंग भी की।

Zee Hundustan से पहले वो तक़रीबन साढ़े 3 सालों तक News24 का अहम हिस्सा रहे। वो News24 में कई प्राइम टाइम कार्यक्रमों की एंकरिंग करते नज़र आए।

साल 2009 में IBN7 से एक इंटर्न के तौर पर अपने करियर की व्यावहारिक शुरुआत करने वाले सऊद, उत्तरप्रदेश की सीएम सिटी गोरखपुर से ताल्लुक़ रखते हैं। वे Azad News और Total News में भी कार्यरत रहे।

उधर लखनऊ से सूचना है कि दिव्येंदु राय भारत एक्सप्रेस समाचार चैनल में एक्जीक्यूटिव एडिटर (कार्यकारी संपादक)/विशेष संवाददाता लखनऊ बनाए गए हैं।

Latest 100 भड़ास