लखनऊ : अपने अनुभव को और परिपक्व करने के लिए सुमित श्रीवास्तव ने अपना रुख़ अब सुदर्शन न्यूज़ की तरफ कर लिया है. उन्होंने लखनऊ में रिपोर्टर के रूप में ज्वाइऩ किया है. इससे पहले उन्होंने सी न्यूज़ भारत में राज्य संवाददाता उत्तर प्रदेश और साधना न्यूज़ में ज़िला संवाददाता लखनऊ के बतौर काम किया है।
गाजियाबादा : दैनिक जागरण गाजियाबाद के साहिबाबाद ब्यूरो चीफ सौरभ पांडेय नोएडा कार्यालय के डेस्क पर अटैच कर दिए गए हैं। बताया जाता है कि किसी खबर में पूरी जानकारी न देने के कारण उन्हें डेस्क पर बुला लिया गया है।