Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

बलिया के तहसील बेल्थरा रोड के एसडीएम प्रवरशील बरनवाल पर वकीलों ने किया हमला (देखें वीडियो)

बलिया के तहसील बेल्थरा रोड के एसडीएम प्रवरशील बरनवाल पर वकीलों ने हमला कर दिया. बेल्थरा रोड तहसील के वकीलों का एसडीएम पर आरोप है कि एसडीएम साहब बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते. वकीलों का आरोप यह भी था कि हर केस पर एसडीएम साहब पैसा लेने के लिए एजेंट रखे हुए हैं. इस सबको लेकर आज वकील काफ़ी गुस्से में थे.

<p>बलिया के तहसील बेल्थरा रोड के एसडीएम प्रवरशील बरनवाल पर वकीलों ने हमला कर दिया. बेल्थरा रोड तहसील के वकीलों का एसडीएम पर आरोप है कि एसडीएम साहब बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते. वकीलों का आरोप यह भी था कि हर केस पर एसडीएम साहब पैसा लेने के लिए एजेंट रखे हुए हैं. इस सबको लेकर आज वकील काफ़ी गुस्से में थे.</p>

बलिया के तहसील बेल्थरा रोड के एसडीएम प्रवरशील बरनवाल पर वकीलों ने हमला कर दिया. बेल्थरा रोड तहसील के वकीलों का एसडीएम पर आरोप है कि एसडीएम साहब बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते. वकीलों का आरोप यह भी था कि हर केस पर एसडीएम साहब पैसा लेने के लिए एजेंट रखे हुए हैं. इस सबको लेकर आज वकील काफ़ी गुस्से में थे.

इन लोगों ने आजमगढ़ अधिवक्ता हत्या कांड को लेकर कार्य का बहिष्कार कर रखा था. फिर भी एस डी एम साहब सुनवाईं में लगे थे. इससे नाराज होकर अधिवक्ताओं की टीम ने एस डी एम कोर्ट में आकर तोड़फोड़ की. जब अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दुर्गेश से पूछा गया तो उन्होंने कहाँ कि यह तोड़फोड़ खुद एसडीएम ने करवाया है. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

वकीलों के हमले से एक बहादुर होमगार्ड ने एसडीएम की जान बचाई. जब अधिवक्ता एसडीएम साहब के पास आये तब ये होमगार्ड अपने मालिक का डण्डा लेकर अधिवक्ताओं को पीछे धकेलने लगा और उन्हें बचा लिया. फिर भी एक पत्थर एसडीएम के सिर पर लग गया. उधर, एसडीएम की मानें तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश हैं कि कोई भी न्यायिक सुनवायी नहीं रोक सकता. जो अधिवक्ताओं ने किया है वह गलत किया है.

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें>

Advertisement. Scroll to continue reading.

sdm attack one

sdm attack two

Advertisement. Scroll to continue reading.

बलिया से संजीव कुमार की रिपोर्ट.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. sanjib

    January 7, 2016 at 9:54 am

    UP me Wakeelon ka Gundagardi Samoochey Desh me Famous hai… Na to yahan ki Sarkar Iss Sandarbh me koi Kadam Uthati hai aur na hi Centre… Aur na hi High Court. Sabhi Darte hain inki Gundaee se…
    Aise Wakyaat Sirf aur Sirf UP ke Wakeelon me hi dekhney ko milti hai. Yah ek Example hai Desh ke liye.

  2. mundrika yadav

    July 6, 2016 at 2:36 pm

    श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी मुन्‍द्रीका यादव पु0 जयकरन यादव ग्राम बराहिमपुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया का निवासी हुॅं प्रार्थी से सटे उत्‍तर चकमार्ग स0 171 है जिसमें विपक्षी रामगहन पुञ दलीप ने घर नाली सींढी आदि बना लिए हैा और हमारे चक में अवैध रूप से चकमार्ग बनवाना चाहते है जिसके लिए बादविबाद चलता रहा है जिससे विवस होकर प्रार्थी अपने चक की पैमाईस कराने के लिए 29/41 के तहत आदेश श्री मान जी से करा लिया है और इस्‍टे भी पैमाईस रिपोर्ट आने तक उभय पक्ष को यथा स्थिति का आदेश भी है जिसको हल्‍का लेखपाल कैलाशना पाण्‍डे तथा राजस्‍व निरिक्षक गिरिनाथ यादव को एक एक कापी फोटो कापी दे दिया गया है अभी मुकदमा के तहत पैमाईस कराना ही था कि राजस्‍व निरिक्षक गिरिनाथ यादव चकरोट स0 171 को विपक्षी के साजिस में आकर तथा अपने रिस्‍तेदारों के मान सम्‍मान में मुझ प्रार्थी के चक की पैमाईस कर 15 कडी चकरोट का खुन्‍टा लगा दिया इस बात की जानकारी मुझ प्रार्थी समेंत पुरे परिवार को नहीं थी यह अपराधिक कार्य गिरिनाथ यादव तथा लेखपाल कैलाश नाथ पाण्‍डे किए साथ्‍ा ही साथ ग्राम प्रधान को तत्‍काल चकमार्ग बनवाने के लिए कह दिए जब मिटटी कार्य हुआ तो प्रार्थी विरोध किया इसके तत्‍काल बाद खणन्‍जा आदि लगने लगा तो प्रार्थी विवस होकर 100 डायल किया और पुलिस अधिक्षक फोन के माध्‍यम बात किया तो थाना भीमपुरा के पुलिस बल तत्‍काल मौके पर पहुची और तत्‍काल खणन्‍जा को रोकवा दी दोनो पक्ष को थाने भीमपुरा बुलाकर ले गयी आैैर थाने परिसर में सारी बातों से अवगत होने पर पुन् चकमार्ग पैमाईस के बाद चकमार्ग पर खडन्‍जा होगा जिसपर दोनो पक्ष राजी हुए और अपना अपना अपना हस्‍ताक्षर किए प्रार्थी कहीं चला गया और द्वितिय पक्ष आकर खणन्‍जा करा दिया जिससे प्रार्थी की अपुर्णीय क्षति है
    अत श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्‍त बातों के आधार पर चकरोट संख्‍या 171 की पुन पैमाईस सक्षम अ‍धिकारी के समक्ष कराकर सही जगह पर चक मार्ग बनवाने की कृपा करें साथही साथ राजस्‍व निरिक्षक गिरिनाथ यादव एवं कैलाश नाथ पाण्‍डे के खिलाफ उचित कार्यवही करने की कृपा करे जिससे प्रार्थी को न्‍याय मिल सके
    प्राार्थी
    दिनांक 06/07/2016 मुन्‍द्रीका यादव
    पुुञ जैकर यादव
    ग्रा0 बराहिमपुर
    थाना भीमपुरा
    तहसील बेल्‍थरा रोड
    जनपद बलिया

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement