कई अन्य के जाने की चर्चाएं तेज़… गोरखपुर दैनिक जागरण अखबार में सिटी डेस्क पर विगत 6 वर्षों से कार्यरत शैलेंद्र पांडेय ने इस्तीफा दे दिया। उन्हें दैनिक भास्कर अखबार ने ठीकठाक़ पैकेज पर नियुक्ति दी है।
गोरखपुर दैनिक जागरण के दो मजबूत स्तम्भ भी किसी दिन ढह सकते हैं। दोनों स्तंभ आजकल संपादक के कोप के शिकार हैं और उन्हें मुख्यधारा से काटकर अन्य कामों में लगा दिया गया है। 1 साल में अब तक 15 लोगों जागरण गोरखपुर से विदा हो चुके हैं।
चर्चा है कि शैलेंद्र पांडेय ने सम्पादक मदन मोहन के रवैए से तंग आकर इस्तीफ़ा दिया है।