महाराष्ट्र के राजनीतिक संवाददाता शशिकांत सांडभोर ने ‘रिपोर्टर 24X7’ न्यूज चैनल मुंबई में ज्वाइन किया है। नेवी की सर्विस छोड़कर सामाजिक आंदोलनों में सक्रिया भूमिका निभाते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने वाले शशिकांत सांडभोर पिछले एक दशक से महाराष्ट्र की राजनीति को रिपोर्ट कर रहे हैं।
1999 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एंट्री करने वाले शशिकांत सीटीवी, टीवी9, मी मराठी और न्यूज एक्सप्रेस जैसे चैनलों में सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में न्यूज एक्सप्रेस से त्याग पत्र देकर ‘रिपोर्टर 24X7’ न्यूज चैनल से जुड़ गये हैं। शशिकांत टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन में अध्यक्ष पद भी रह चुके हैं। वर्तमान में मराठी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष पद पर आसीन हैं।
Comments on “‘रिपोर्टर 24X7’ से जुड़े शशिकांत सांडभोर”
Sir
Aap ko bhadai hoo
pawan bhargav 09990671671
my self anand pandey. i have worked 3 years in media . but currently m not working. actually i am looking for a job. so please help me. and give any suggestion for job in mumbai. in any newspaper.