Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

सीतापुर प्रेस क्लब के शिलान्यास पर शासन ने अचानक रोक लगाई

सीतापुर (उ.प्र.) के सरोजनी वाटिका पार्क में प्रेस क्लब के निर्माण पर शासन ने रोक लगा दी है। इससे पूर्व प्रेस क्लब निर्माण पर रोक के लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अपर जिलाधिकारी सर्वेश दीक्षित को एक ज्ञापन सौंपकर बताया था कि इससे पूर्व भी कथित आवंटन की संविदा के आधार पर उसी जमीन पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पहले मांगपत्र दिया जा चुका था। 

<p>सीतापुर (उ.प्र.) के सरोजनी वाटिका पार्क में प्रेस क्लब के निर्माण पर शासन ने रोक लगा दी है। इससे पूर्व प्रेस क्लब निर्माण पर रोक के लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अपर जिलाधिकारी सर्वेश दीक्षित को एक ज्ञापन सौंपकर बताया था कि इससे पूर्व भी कथित आवंटन की संविदा के आधार पर उसी जमीन पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पहले मांगपत्र दिया जा चुका था। </p>

सीतापुर (उ.प्र.) के सरोजनी वाटिका पार्क में प्रेस क्लब के निर्माण पर शासन ने रोक लगा दी है। इससे पूर्व प्रेस क्लब निर्माण पर रोक के लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अपर जिलाधिकारी सर्वेश दीक्षित को एक ज्ञापन सौंपकर बताया था कि इससे पूर्व भी कथित आवंटन की संविदा के आधार पर उसी जमीन पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पहले मांगपत्र दिया जा चुका था। 

पिछले दिनो सरोजनी वाटिका पार्क में प्रेस क्लब बनाये जाने पर क्लब के सचिव एसएस कदीर ने शासन प्रशासन से लिखित आपत्ति जताई थी। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने शासन को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित की थी। भूमि विवादित बताते हुए पहले भी इसका निर्माण मायावती के शासन में नहीं हो सका था। सीतापुर महायोजना 2021 लागू है, इसकी पुष्टि करते हुए सह आयुक्त नियोजक सम्भागीय नियोजन खण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ ने भी यह आपत्ति लगा दी थी कि प्रश्नगत स्थल सीतापुर महायोजना 2021 जोनल रेगुलेशन के विपरीत पार्क में किया गया आवंटन नियमों के विपरीत है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकारों ने ज्ञापन में शासन-प्रशासन को बताया था कि सरोजनी वाटिका पार्क को छोड़कर सूचना कार्यालय के ऊपर अथवा आगे पड़ी खाली जमीन पर पत्रकारों के लिए भवन निर्माण कराया जाए तो किसी को आपत्ति नहीं होगी। शासन स्तर तक विरोध मुखर होने के बाद ऐन मौके पर प्रेस क्लब के शिलान्यास का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. rahul

    April 23, 2015 at 11:13 am

    sahi hua

  2. pushpa

    April 26, 2015 at 9:14 am

    [quote name=”rahul”]sahi hua[/quote]
    pushpa pandeya….journalists ke liye har jille mein bhavan ho, isme kissi ko kaya apti ho sakti hein?
    🙂

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement