Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

लीजिए साहब, एक सपाई युवा नेता ने डीएसपी को फोन पर कह दिया- ‘तेरी मां की xxx , औकात हो तो आ जाओ, मैं बूथ कब्जा कर रहा हूं’ (सुनें टेप)

यूपी में जंगलराज की कहानियों का कोई अंत नहीं है. एक पर चर्चा थमती नहीं कि दूसरी तैयार खड़ी मिलती है. एक यादव जी ने एक डीएसपी को फोन पर ऐसा ललकारा कि समाजवाद और लोकतंत्र दोनों शर्मा जाएं. नेता यादव जी ने डीएसपी को फोन पर कहा- ”औकात हो तो आ जाओ, मैं बूथ कब्जा कर रहा हूं”. बेचारे डीएसपी साहब. क्या कहते, सिवाय इसके कि ”औकात तो बहुत है पुलिस की लेकिन फिलहाल कप्तान साहब को बताता हूं कि तुम क्या कह रहे हो.” पूरी बातचीत आप सुनेंगे तो आप समझ जाएंगे कि जब इतना छोटा यादव नेता पुलिस को इस तरह धमका सकता है तो बड़ा यादव नेता किस तरह पुलिस वालों को डील करता होगा.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- bhadasi style responsive ad unit --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7095147807319647" data-ad-slot="8609198217" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script><p>यूपी में जंगलराज की कहानियों का कोई अंत नहीं है. एक पर चर्चा थमती नहीं कि दूसरी तैयार खड़ी मिलती है. एक यादव जी ने एक डीएसपी को फोन पर ऐसा ललकारा कि समाजवाद और लोकतंत्र दोनों शर्मा जाएं. नेता यादव जी ने डीएसपी को फोन पर कहा- ''औकात हो तो आ जाओ, मैं बूथ कब्जा कर रहा हूं''. बेचारे डीएसपी साहब. क्या कहते, सिवाय इसके कि ''औकात तो बहुत है पुलिस की लेकिन फिलहाल कप्तान साहब को बताता हूं कि तुम क्या कह रहे हो.'' पूरी बातचीत आप सुनेंगे तो आप समझ जाएंगे कि जब इतना छोटा यादव नेता पुलिस को इस तरह धमका सकता है तो बड़ा यादव नेता किस तरह पुलिस वालों को डील करता होगा.</p>

यूपी में जंगलराज की कहानियों का कोई अंत नहीं है. एक पर चर्चा थमती नहीं कि दूसरी तैयार खड़ी मिलती है. एक यादव जी ने एक डीएसपी को फोन पर ऐसा ललकारा कि समाजवाद और लोकतंत्र दोनों शर्मा जाएं. नेता यादव जी ने डीएसपी को फोन पर कहा- ”औकात हो तो आ जाओ, मैं बूथ कब्जा कर रहा हूं”. बेचारे डीएसपी साहब. क्या कहते, सिवाय इसके कि ”औकात तो बहुत है पुलिस की लेकिन फिलहाल कप्तान साहब को बताता हूं कि तुम क्या कह रहे हो.” पूरी बातचीत आप सुनेंगे तो आप समझ जाएंगे कि जब इतना छोटा यादव नेता पुलिस को इस तरह धमका सकता है तो बड़ा यादव नेता किस तरह पुलिस वालों को डील करता होगा.

मामला यूपी के एटा का है जो मुलायम खानदान के अपने पसंदीदा इलाकों में से एक है. पंचायत चुनावों में सत्ता के रसूख के चलते सपा नेता बेलगाम हो गये हैं. इसकी बानगी एटा में देखने को मिली जब एटा के अलीगंज से सपा विधायक रामेशवर यादव के भतीजे और जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह यादव के बेटे पुष्पेन्द्र यादव ने पुलिस की वर्दी की गरिमा को तार-तार करने की कोशिश की.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एटा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सकीट ब्लाक के वार्ड नम्बर बीस से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे पुष्पेन्द्र यादव ने जलेसर के डिप्टी एसपी राघवेन्द्र सिंह चौहान उर्फ आरएस चौहान को पंचायत चुनाव में कुवरपुर बूथ पर चैलेंज करते हुए जमकर भद्दी भद्दी गालियां दी और खुलेआम फोन पर चैलेंज किया कि कुंवरपुर में मैं बूथ कैप्चरिंग कर रहा हूं, पुलिस में दम हो तो बूथ कैप्चरिंग रोक कर दिखाए. सीओ जलेसर आरएस चौहान फोन पर धमकी से सन्न रह गए. सपा नेता के रसूख के आगे जिले के दोनों बड़े अधिकारियों एसएसपी और डीएम ने घुटने टेक दिए और मामले को दबाने में जुटे हैं. पुलिस का इकबाल कैसे बचे. नीचे आडियो डाउनलोड करने और सुनने के लिए दिया जा रहा है : Download

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें-सुनें:

शिवराज के मंत्री ने पत्रकार को हड़काया- ”अखबार और मालिक दोनों पर केस करूंगा, ठिकाने लगा दूंगा” (सुनें टेप)

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Kumud Ranjan

    October 14, 2015 at 2:33 am

    DSP hee Hizra hai, Dalal hai

  2. अनुपमा

    October 14, 2015 at 12:26 pm

    कुछ न कहने से भी छिन जाता है ऐजाजे सुखन
    जुल्म सहकर भी जालिम की मदद होती है

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement