Categories: आवाजाही

श्रीनिवासन जैन ने एनडीटीवी से इस्तीफा दिया

Share
Share the news

एनडीटीवी के अडानी के हाथों जाने के बाद अब श्रीनिवासन जैन ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे करीब तीन दशक से एनडीटीवी समूह में कार्यरत थे. श्रीनिवासन जैन ने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है.

श्रीनिवासन जैन एनडीटीवी में ट्रुथ वर्सेज हाइप, रियल्टी चेक जैसे प्रोग्राम होस्ट करते थे. वे चैनल के साथ वर्ष 1995 से जुड़े हुए थे. वर्ष 2003 से 2008 तक वे एनडीटीवी के मुंबई ब्यूरो चीफ हुआ करते थे. वे एनडीटीवी ग्रुप के बिजनेस चैनल के मैनेजिंग एडिटर भी रहे हैं. श्रीनिवासन के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है. देखें वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी का ट्वीट-

Latest 100 भड़ास