Connect with us

Hi, what are you looking for?

बिहार

सत्य का प्रतिवेदक होता है पत्रकार

आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र सम्मान से सम्मानित हुईं पांच हस्तियां

मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा ने कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का बोध हो सके. आयुक्त रविवार को स्थानीय नगर भवन में आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि साक्षर होना शिक्षित होना नहीं है. वास्तव में शिक्षित वह है कि जो समाज और देश के लिए काम करें, राष्ट्रीय एकता, अखंडता के लिए संघर्ष करे और अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें.

<p><span style="font-size: 18pt;">आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र सम्मान से सम्मानित हुईं पांच हस्तियां</span></p> <p>मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा ने कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का बोध हो सके. आयुक्त रविवार को स्थानीय नगर भवन में आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि साक्षर होना शिक्षित होना नहीं है. वास्तव में शिक्षित वह है कि जो समाज और देश के लिए काम करें, राष्ट्रीय एकता, अखंडता के लिए संघर्ष करे और अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें.</p>

आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र सम्मान से सम्मानित हुईं पांच हस्तियां

मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा ने कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का बोध हो सके. आयुक्त रविवार को स्थानीय नगर भवन में आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि साक्षर होना शिक्षित होना नहीं है. वास्तव में शिक्षित वह है कि जो समाज और देश के लिए काम करें, राष्ट्रीय एकता, अखंडता के लिए संघर्ष करे और अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र मेमोरियल फाउंडेशन नई दिल्ली एवं मुंगेर पत्रकार समूह की ओर से ” अहिंसक लोक शक्ति, शिक्षा और पत्रकारिता ”  विषय पर आयोजित संगोष्ठी में आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्रा की पत्रकारिता को याद करते हुए कहा कि वे वास्तव में सत्य के प्रतिवेदक थे. उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता में सत्य ओझल होने लगा है. जबकि आचार्य मिश्रा सत्य को लिखने के लिए हद तक की जोखिम उठाने में कभी संकोच नहीं करते थे. उन्होंने लोक शक्ति को परिभाषित करते हुए कहा कि लोक शक्ति कभी हिंसक नहीं हो सकती है और लोक शक्ति को कोई चुनौती नहीं दे सकता है. लोक शक्ति के जरिये विभिन्न नायकों ने राज्य सत्ता को भी चुनौती दी और उसे नियंत्रण में भी लाया. अतिथियों का स्वागत करते हुए मेयर कुमकुम देवी ने इस समारोह को मुंगेर की जनता का समारोह बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को नई राह मिलती है. इसे हर वर्ष मनाया जाना चाहिए.

इससे पूर्व बहस को आगे ले जाते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि लोक शक्ति के सबसे बड़े प्रेरणा स्त्रोत महात्मा गांधी हैं. जिनके अहिंसक आंदोलन ने दुनिया को राह दिखायी. उन्होंने नक्सलवादी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग भोले भाले लोगों को बहका कर हिंसक कार्रवाई में उतार देते हैं. उन्होंने कहा कि लोक शक्ति जब हिंसक होती है तो वह विध्वंसक हो जाती है.स्वामी निरंजनानंद सरस्वती की अनुपस्थिति उनका प्रतिनिधित्व बिहार योगविघालय के स्वामी ज्ञानभिक्षु ने किेयात्. बिहार योग विद्यालय के स्वामी ज्ञान भिक्षु ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से अहिंसक लोक शक्ति जगायी जा सकती है. उन्होंने अहिंसक लोक शक्ति में शिक्षा और पत्रकारिता दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी. क्योंकि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अच्छा और बुरा सोच पैदा करता है और पत्रकारिता लोक शक्ति को जागृत करने का सशक्त माध्यम है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने कहा कि भारत हमेशा शांतिप्रिय देश रहा है और वह कभी, कहीं भी सेना लेकर लड़ने नहीं गया. अगर गया तो दर्शन और संस्कृति का ज्ञान बांटने गया. संचालन करते हुए कुमार कृष्णन ने कहा कि आजादी के बाद लोक शक्ति का सबसे बड़ा प्रयोग जनादेश 2007 और जन सत्याग्रह 2012 रहा. जिसके आगे सरकार झुकी और भूमिहीनों के पक्ष में कानूनों में बदलाव आये. कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध पत्रकार हरिवंश, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री उषा किरण खां, अलका सिन्हा, डॉ शिवचंद्र प्रताप, ताबिश रजा के संदेश  को  पत्रकार राणा गौरीशंकर ने पढ़ा।पढ़े गये. बहस में शिवधाम के संस्थापक स्वामी अनुरागानंद, रामनिवास पांडेय, डॉ शिवशंकर सिंह पारिजात, नवल किशोर सिंह, केके उपाध्याय, कंचन, पंचम नारायण सिंह,राणा ऋषिदेव सिंह,राजकुमार सरावगी अवधेश कुमार, वंदना झा, प्रो. शिवरानी, अमरेंद्र मिश्रा, इंदु मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में  राजेश जैन, प्रो शब्बीर हसन, प्रो जयप्रकाश नारायण सहित शहर के  बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। अंग मदद फाउंडेशन की ओर से  बंदना झा ने आगत अतिथयों को  अंगवस्त्र भेंट किया।

सम्मानित हुई पांच हस्तियां
मुंगेर : आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति सम्मान से पांच हस्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा ने सम्मानित किया. पत्रकारिता के लिए गुवाहटी के रविशंकर रवि एवं भागलपुर के संजय सिंह तथा समाजसेवा के लिए सुपौल के पंचम नारायण सिंह को सम्मानित किया गया. इनके साथ ही साहित्य के क्षेत्र में मुंगेर के प्रसिद्ध गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा और कला संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जमालपुर की यशश्वी विश्वास को सम्मानित किया गया. इन सभी को आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र मेमोरियल फाउंडेशन और मुंगेर पत्रकार समूह की ओर से सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्रम प्रदान किये गये।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement