Connect with us

Hi, what are you looking for?

छत्तीसगढ़

झीरम घाटी : अंदाजा नहीं था इतनी बड़ी घटना है, हम लगातार खबर अपडेट कर रहे थे

रायपुर (छत्तीसगढ़) : ऐसी खबरें आती रहती थीं! कोई नई बात तो नहीं थी नक्सली हमला. सितंबर के महीने से मई तक लगभग नौ माह गुजार ही लिए थे रायपुर में. एक हिंदी साइट के लिए पूरे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाते हुए एक अच्छा नेटवर्क भी बन ही गया था. नक्सली हमलों की खबर पर सबसे ज्यादा नजर रखनी होती थी.

<p>रायपुर (छत्तीसगढ़) : ऐसी खबरें आती रहती थीं! कोई नई बात तो नहीं थी नक्सली हमला. सितंबर के महीने से मई तक लगभग नौ माह गुजार ही लिए थे रायपुर में. एक हिंदी साइट के लिए पूरे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाते हुए एक अच्छा नेटवर्क भी बन ही गया था. नक्सली हमलों की खबर पर सबसे ज्यादा नजर रखनी होती थी.</p>

रायपुर (छत्तीसगढ़) : ऐसी खबरें आती रहती थीं! कोई नई बात तो नहीं थी नक्सली हमला. सितंबर के महीने से मई तक लगभग नौ माह गुजार ही लिए थे रायपुर में. एक हिंदी साइट के लिए पूरे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाते हुए एक अच्छा नेटवर्क भी बन ही गया था. नक्सली हमलों की खबर पर सबसे ज्यादा नजर रखनी होती थी.

दो साल पहले मई के महीने में कैलेंडर पर 25 तारीख टंगी थी. लगभग साढ़े पांच बजे इंटरकॉम पर जोशी सर की आवाज थी – ‘बॉस नक्सल अटैक हुआ है, थोड़ी देर में खबर फाइल कर रहा हूं… अलर्ट चला दो.’ हमेशा बेहद ऊर्जा में रहने वाले जोशी सर प्रिंट कि जिम्मेदारी संभालते हुए भी हमारे लिए तत्पर रहते थे. ऑनलाइन पत्रकारिता में सबसे तेज और सबसे पहले सूचनाएं पहुंचाने में वह इस बार भी मददगार साबित हो रहे थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक छोटी सी खबर बनाकर उन्होंने फाइल की. इस खबर को एडिट करते हुए मैंने जरा भी नहीं सोचा था कि अगले कुछ घंटों में जो कुछ सामने आने वाला है वह कितना भयानक होगा.

कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल रही थी. नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुटों में बंटी कांग्रेस इस यात्रा में एकता दिखा रही थी. नंदकुमार पटेल का मिलनसार व्यक्तित्व कांग्रेस में नई ऊर्जा लाने में कामयाब होता दिख रहा था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अलग-अलग इलाकों से होते हुए कांग्रेस की यह यात्रा नक्सलियों के गढ़ से गुजर रही थी. 25 मई को नंदकुमार पटेल उनके बेटे दिनेश पटेल दिग्गज कांग्रेसी विद्याचरण शुक्ल बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा और बहुत सारे नेताओं के साथ यात्रा पर थे.

अजीत जोगी भी उस आखिरी सभा में थे, लेकिन अपने पैरों के कारण वह सड़क मार्ग से लंबी यात्राएं करने में लाचार थे इसलिए वह हवाई मार्ग से वह लौट आए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

खबर थी कि नक्सलियों ने हमला कर दिया और उन्होंने नंदकुमार पटेल को अगवा कर लिया है. टीवी पर भी स्‍क्रॉल चलने लगी थी. खबर छपते-छपते शाम ही हो गई थी. हमने एक प्रतीकात्मक तस्वीर के साथ खबर लगाकर अपने वरिष्ठों से लिंक शेयर किया. शाम होने के बाद प्रिंट मीडिया की चहलकदमी बढ़ने लगती है और हमारा उस दिन का काम खत्म होने को होता है. अपने कुछ सूत्रों से बात करके मैंने फोटो आदि के लिए पता किया. जैसा कि अक्सर होता है ऐसे इलाकों से फोटो मिल पाने में काफी समय लगता है. इसलिए स्टोरी को अपडेट करके लगभग सात बजे तक मैं घर पहुंच चुका था.

रात का खाना खाते हुए आदत के मुताबिक टीवी खोला तो खबर और बढ़ी हो चुकी थी. कई चैनल वाले बता रहे थे कि मामला काफी बड़ा है. सबसे पहले एक स्थानीय चैनल के रिपोर्टर ने ग्राउंड की फुटेज हासिल करने और उन्हें टीवी पर चलाने में सफलता हासिल की. वह भयानक दृश्य था. विद्याचरण शुक्ल जमीन पर घायल बैठे थे. पानी मांगकर उनके कराहने की आवाजें सुनाई दे रही थीं. चारों तरफ लाशें. भयंकर डरा देने वाला मंजर था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुझे लौटना चाहिए. अगले पलों में मैंने तय कर लिया. मेरी ड्यूटी का वक्त पूरा हो गया था, लेकिन सामने जो दृष्य था, वह ड्यूटी के घंटे देखने वाला नहीं था. अगले 20 मिनट में मैं न्यूजरूम में था. न्यूजरूम के साथी टीवी सेट से चिपके थे. कुछ साथी फोन पर लगातार अपडेट ले रहे थे. घायलों और मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था.

लगभग 10 बजे तक कुछ तस्वीरें भी आ गई थीं. हम लगातार खबर अपडेट कर रहे थे, लेकिन सबसे ज्यादा जो सस्पेंस था वह नंदकुमार पटेल के अपहरण पर था. नक्सली महेंद्र कर्मा को पहले भी टारगेट कर चुके थे. नंदकुमार पटेल उनके टारगेट में नहीं थे. कांग्रेस की पूरी एक लाइन के खात्मे की खबर सामने आ रही थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

हिंदी डॉट न्यूज 18 से साभार

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement