Connect with us

Hi, what are you looking for?

दिल्ली

चंदा और सरकारी धन के खर्च का हिसाब क्यों नहीं देती ‘आप’?

आम आदमी पार्टी का ताज़ा विवाद गौर तलब है. इससे एक बार फिर टीम अन्ना और अरविंद केजरीवाल की चौकड़ी के भ्रष्टाचार से लड़ने के उन खोखले दावों की पोल खुल कर सामने आ गई है, जो वे पिछले 5 सालों से करते आ रहे थे. कपिल मिश्रा के आरोपों से पहले दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी पर तरह-तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के दौरान खुद अन्ना हजारे ने केजरीवाल द्वारा चंदे का हिसाब नहीं देने का सवाल उठाया था. उससे भी पहले यह सच्चाई सबके सामने आ चुकी थी कि केजरीवाल सरकार का 9 लाख रूपया दबा कर बैठे थे.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>आम आदमी पार्टी का ताज़ा विवाद गौर तलब है. इससे एक बार फिर टीम अन्ना और अरविंद केजरीवाल की चौकड़ी के भ्रष्टाचार से लड़ने के उन खोखले दावों की पोल खुल कर सामने आ गई है, जो वे पिछले 5 सालों से करते आ रहे थे. कपिल मिश्रा के आरोपों से पहले दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी पर तरह-तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के दौरान खुद अन्ना हजारे ने केजरीवाल द्वारा चंदे का हिसाब नहीं देने का सवाल उठाया था. उससे भी पहले यह सच्चाई सबके सामने आ चुकी थी कि केजरीवाल सरकार का 9 लाख रूपया दबा कर बैठे थे.</p>

आम आदमी पार्टी का ताज़ा विवाद गौर तलब है. इससे एक बार फिर टीम अन्ना और अरविंद केजरीवाल की चौकड़ी के भ्रष्टाचार से लड़ने के उन खोखले दावों की पोल खुल कर सामने आ गई है, जो वे पिछले 5 सालों से करते आ रहे थे. कपिल मिश्रा के आरोपों से पहले दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी पर तरह-तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के दौरान खुद अन्ना हजारे ने केजरीवाल द्वारा चंदे का हिसाब नहीं देने का सवाल उठाया था. उससे भी पहले यह सच्चाई सबके सामने आ चुकी थी कि केजरीवाल सरकार का 9 लाख रूपया दबा कर बैठे थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

दरअसल, ज्ञात और अज्ञात स्रोतों से, देश-विदेश से जो करोड़ों की रकम का अम्बार आम आदमी पार्टी ने खड़ा किया, उसका कहां, कब, किस मकसद के लिए, किस रूप में इस्तेमाल किया – ये सवाल सबके जेहन में है। केजरीवाल ने बतौर मुख्यमंत्री अपनी छवि चमकाने के लिए 5-6 सौ करोड़ और नरेन्द्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11 अरब रुपये खर्च कर डाले हैं. सोशलिस्ट पार्टी का मानना है कि यह सरकारी धन की डाकाजनी है, जो  मेहनतकशों और करदाताओं से आता है. सोशलिस्ट पार्टी ने दिल्ली विधानसभा और लोकसभा के चुनावों के वक्त कांग्रेस और भाजपा समेत ‘आप’ को विदेशी स्रोतों से मिलने वाले धन की जांच की मांग गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से की थी. लेकिन उसकी बात सुनी नहीं गई. 

दूसरे दलों में पारदर्शिता के हिमायती ‘आप’ सुप्रीमो को अपनी पार्टी के चंदे का हिसाब देने के नाम पर सांप सूंघ जाता है। केजरीवाल देश की जनता को चंदे का हिसाब कभी नहीं बताते। उन्होंने चंदा देने वाले लोगों की रजामंदी के बगैर बनारस, गोवा और पंजाब के चुनावों में करोड़ों रुपया खर्च कर डाला. भ्रष्टाचार की पोल खुलने पर वे स्वम्भू ईमानदार होने का पैंतरा चलते हैं, जिसका कुछ स्वार्थी तत्व आँख मूँद कर समर्थन करते हैं. इनमें कई लेखक और बुद्धिजीवी भी शामिल है. इन्हीं लोगों के बल पर केजरीवाल न चंदे का हिसाब देते हैं, न विदेशी यात्राओं पर खर्च किये गए सरकारी धन का. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

सोशलिस्ट पार्टी का मानना है कि ‘आप’ शुरु से ही जिस तरह के तत्वों का जमावड़ा रही है, उसमें यह संभव है कि कल तक केजरीवाल के करीबी और ‘आप’ सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को भाजपा ने खरीदा हुआ हो. लेकिन अकूत चंदे का हिसाब तथा मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर खर्च किये गए सरकारी धन का सवाल अपनी जगह बना हुआ है.  

सोशलिस्ट पार्टी एक बार फिर देशवासियों के सामने यह सच्चाई रखना चाहती है कि ‘आप’ कार्पोरेट राजनीति का अभिन्न अंग है. नवसाम्राज्यवाद विरोधी प्रतिरोध को निष्क्रिय करने के लिए कांग्रेस-भाजपा के बाद वह कार्पोरेट का नया हथियार है, जो देश की मेहनतकश जनता के खिलाफ चलाया गया है.  

Advertisement. Scroll to continue reading.

योगेश पासवान
महासचिव व प्रवक्ता
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) दिल्ली प्रदेश    

Why Does AAP not account for the spending of donations and government funds?

Advertisement. Scroll to continue reading.

Aam Aadmi Party’s latest controversy is worth noting. Once more, it has exposed the empty claims to fight corruption made by Anna Hazare, Arvind Kejriwal and their ilk have been making for over five years now. Before Kapil Sharma’s accusations, the Aam Aadmi Party (AAP) has been accused of corruption from Delhi to Punjab. During the anti-corruption campaign, Anna Hazare had himself charged Kejriwal for not divulging the details regarding donations. Before even that, it had been revealed to all that Kejriwal, as a government employee, had appropriated 9 lakh rupees of the government. How, when, where and to what use was the massive fund raised in the course of the movement (through known and unknown sources, both national and international) put for, is the one question on everyone’s mind is. Kejriwal in a bid to build his image as chief minister has used up 5-6 hundred crores, just as PM Narendra Modi has spent 11 billion. The Socialist Party believes that this is a brazen looting of public money which is generated by the taxpayers and the labour of the working class. The Socialist Party had requested both the Home Ministry and the Election Commission of India to investigate the funding sources of the BJP, Congress, and AAP, but the request was not heeded.

While it endorses transparency in other parties, the moment questions are raised on its own funding, the AAP has nothing to say. Kejriwal never talks about his own funding sources. He spent a lot of those funds in Benaras, Goa and Punjab without the consent of those who gave the funds. Whenever corruption is to be exposed, he plays the self-styled honest-guy card. Many with vested interests endorse him blindly. These include many writers and intellectuals. Riding on their support, Kejriwal gives no account of either the funds or the government money spent on international travel.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The Socialist Party believe that given the kind of conglomeration AAP has been right from the days of its inception, it is possible that the someone close to Kejriwal till yesterday like Kapil Mishra has been bought overby the BJP. But the question of undeclared funding and the spending of government funds still remains to be answered.

The Socialist Party yet again wants to bring the truth about the AAP to the citizens, which is that AAP is an integral part of corporate politics. It is the newest weapon, after the Congress and BJP, wielded by the corporate establishment to counter the peoples’ resistance to neo-liberalism.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Yogesh Paswan
General Secretary and Spokesperson
Socialist Party (India) Delhi State

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement