Connect with us

Hi, what are you looking for?

मध्य प्रदेश

माखनलाल पत्रकारिता विवि के पूर्व विद्यार्थियों का डेटाबेस तैयार होगा

भोपाल, अक्टूबर 18 । देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के लिए दिल्ली में भी पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन (Alumni Meet) आयोजित की जायेगी। विश्वविद्यालय वर्ष 1991 से लेकर 2016 तक के पूर्व विद्यार्थियों का डेटाबेस भी तैयार कर रहा है। विश्वविद्यालय रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली में भी पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित कर रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय में भोपाल में सफलतापूर्वक पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से आये पूर्व विद्यार्थियों ने जोर-शोर से भाग लिया।

<p>भोपाल, अक्टूबर 18 । देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के लिए दिल्ली में भी पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन (Alumni Meet) आयोजित की जायेगी। विश्वविद्यालय वर्ष 1991 से लेकर 2016 तक के पूर्व विद्यार्थियों का डेटाबेस भी तैयार कर रहा है। विश्वविद्यालय रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली में भी पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित कर रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय में भोपाल में सफलतापूर्वक पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से आये पूर्व विद्यार्थियों ने जोर-शोर से भाग लिया।</p>

भोपाल, अक्टूबर 18 । देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के लिए दिल्ली में भी पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन (Alumni Meet) आयोजित की जायेगी। विश्वविद्यालय वर्ष 1991 से लेकर 2016 तक के पूर्व विद्यार्थियों का डेटाबेस भी तैयार कर रहा है। विश्वविद्यालय रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली में भी पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित कर रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय में भोपाल में सफलतापूर्वक पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से आये पूर्व विद्यार्थियों ने जोर-शोर से भाग लिया।

इसमें पिछले 25 वर्षों के दौरान विश्वविद्यालय से जुड़े रहे पूर्व विद्यार्थियों ने विचार रखे और विश्वविद्यालय से आगे भी जुड़े रहने को लेकर रुचि दिखाई। उनके इस रूझान को देखते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट्स www.mcu.ac.in, www.mcnujc.ac.in पर पूर्व विद्यार्थियों की पंजीयन की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। आज विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी देश के प्रमुख मीडिया संचार संस्थानों और आई.टी. कंपनियों में प्रमुख पदों पर कार्यरत हैं। पंजीयन के माध्यम से इनका डेटाबेस तैयार होगा। डेटाबेस से संबंधित कुछ जानकारी पूर्व विद्यार्थियों के परस्पर सम्पर्क के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। भोपाल में हुए सम्मेलन में पूर्व विद्यार्थी संघ के गठन का निर्णय भी लिया गया। संघ के गठन की तैयार शुरू हो गई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने पूर्व विद्यार्थियों से आह्वान किया कि विश्वविद्यालय के अकादमिक और शोध कार्यों से जुड़े रहे। इससे विश्वविद्यालय के अकादमिक और उद्योग को परस्पर जुड़ने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय पूर्व विद्यार्थी संघ को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा।

MCU to prepare Alumni database, Alumni Meet to be held soon in Delhi

Advertisement. Scroll to continue reading.

Bhopal, October 18. Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication will soon hold Alumni Meet for its ex-students working in the national capital Delhi and its surrounding areas. It will prepare a database of Alumni passed-out since 1991.

The university has decided to organise Alumni Meet in Delhi as part of its silver jubilee year celebrations after it successfully held Alumni Meet recently in Bhopal. Ex-students, who arrived from different places of the country, participated in the meet. The students, who were part of the university in last 25 years, put their views in the meet, with expressing desire to keep continuing their association with the university. Considering their request, the university has decided to keep open registration process for its alumni on its websites www.mcu.ac.in and www.mcnujc.ac.in. Today, university’s alumni are working on key positions in media, communication institutes and IT companies. Through the registration, their database will be prepared. Some information, that is part of the database, will be in open access for mutual interaction among ex-students. In Alumni Meet, held in Bhopal, it was decided to constitute MCU Alumni Association, process for which has already kick-started.

Advertisement. Scroll to continue reading.

University vice-chancellor Prof Brij Kishore Kuthiala called upon the alumni to keep continuing their association with the university for academic and research activities. It will help in formation of academic-industry linkage. The vice-chancellor said, the university will provide all possible help to Alumni Association.

Dr Pavitra Shrivastava
Director, Public Relations

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement