Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

पूर्व आईजी दारापुरी भी शामिल हुए भीम आर्मी में, पदाधिकारी पर पुलिस हमला के खिलाफ जारी की प्रेस रिलीज

भीम आर्मी  समर्थकों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का हमला निंदनीय : दारापुरी

लखनऊ : “भीम आर्मी के समर्थकों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का हमला निंदनीय’- यह बात आज एस.आर. दारापुरी, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक, सदस्य भीम आर्मी डिफेन्स कमेटी एवं संयोजक जन मंच उत्तर प्रदेश ने प्रेस को जारी ब्यान में कही है. उन्होंने आगे कहा है 15 अक्तूबर को  गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बनी भीम आर्मी डिफेन्स कमेटी के संयोजक प्रदीप नरवाल जो ज़ेएन्यू के छात्र भी हैं  को दिल्‍ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर रविदास मंदिर में कमेटी की बैठक के बाद गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा जबरदस्ती उठा लिया गया. उन्होंने प्रदीप के सिर पर पिस्तौल तानकर कहा कि चुपचाप साथ चलें वरना एनकाउंटर हो जाएगा। एक पुलिसवाला उनकी कार में बैठा और बाकी उन्‍हें लेकर नोएडा निकल लिए। एक राउंड उनसे नोएडा में पूछताछ की गई।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिर प्रदीप को लेकर वे मुरादनगर, ग़ाजि़याबाद में एक ढाबे पर पहुंचे। ढाबा खाली कराया गया और प्रदीप को करीब साढ़े चार घंटे बंधक बनाकर वहां पूछताछ की जाती रही। उनसे भीम आर्मी के बारे में पूछा गया। भीम आर्मी और डिफेन्स कमेटी के पदाधिकारियों का नाम लेकर उनसे लगातार सवाल किए गए और सिर पर बंदूक रखकर एनकाउंटर की धमकी दी जाती रही। डिफेंस कमेटी के दूसरे संयोजक और वरिष्‍ठ पत्रकार संजीव माथुर बताते हैं कि करीब छह बजे के आसपास उनके पास प्रदीप का फोन आया। प्रदीप घबराए हुए थे। उन्‍होंने संजीव से फोन पर बस इतना ही कहा कि आकर उन्‍हें छुड़ा लें। दिलचस्‍प बात है कि अब तक संजीव या कमेटी में से किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि एक संयोजक को सरेराह बंदूक की नोंक पर उठा लिया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रदीप साढ़े छह बजे के बाद मुक्‍त हुए। प्रदीप ने पहले 100 नंबर पर एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवायी और उसके बाद वसंत कुंज (नयी दिल्ली) थाने में तहरीर दी। प्रदीप ने तहरीर में लिखा है कि उनकी जान को यूपी पुलिस से खतरा है। उन्‍होंने इस तथ्‍य का हवाला दिया है कि हाल के दिनों में चूंकि दलितों और आदिवासियों को अगवा करके उत्‍पीडि़त किया जाता रहा है और मारा जाता रहा है, लिहाजा उन्‍हें डर है कि उनके साथ भी कहीं ऐसा न हो जाए। वे इस सिलसिले में यूपी पुलिस पर एक एफआइआर करवाने का भी प्रयास कर रहे हैं। प्रदीप नरवाल जेएनयू की राजनीति को जानने वाले लोगों के लिए एक परिचित नाम है।

यह उल्लेखनीय है कि भीम आर्मी डिफेंस कमेटी देश भर के बुद्धिजीवियों, लेखकों, कार्यकर्ताओं और छात्रों का एक मिलाजुला समर्थन-समूह है जिसके मशहूर चेहरों में अकादमिक प्रो. कांचा इलैया, दलित प्रश्‍नों पर अहम स्‍वर आनंद तेलतुम्‍बड़े, दलित चिंत‍क चंद्रभान प्रसाद, आंदोलनकारी जिग्‍नेश मेवाणी, वरिठ पत्रकार राधिका रामशेषन, हर्ष मंदर, योजना आयोग की सदस्‍य रहीं सैयदा हमीद, जनसत्‍ता के पूर्व कार्यकारी संपादक ओम थानवी, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक  एसआर दारापुरी, प्रसिद्ध फिल्‍मकार आनंद पटवर्धन, पत्रकार अनिल चमडि़या और सुभाष गाताडे, अकादमिक आदित्‍य निगम और सरोज गिरि जैसे लोग शामिल हैं। ऐसे प्रतिष्ठित व्‍यक्तियों से मिलकर बने एक विविध समूह से आखिर पुलिस को क्‍या दिक्‍कत हो सकती है और अगर है भी तो वह इसके किसी सदस्‍य को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के अपराधियों की तरह कैसे उठा सकती है, प्रदीप नरवाल की तहरीर से ये अहम सवाल पैदा होते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री दारापुरी ने आगे बताया है कि भीम आर्मी डिफेन्स कमेटी अपने सदस्यों पर हमले के मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है. इस सम्बन्ध में शीघ्र ही लखनऊ में प्रेस वार्ता करके दलितों के समर्थकों पर पुलिस के हमले का विरोध जिताएगी और इसके बाद सहारनपुर में एक बड़ी जनसभा भी आयोजित करेगी. भीम सेना के समर्थकों पर योगी सरकार के हमले उसकी दलित विरोधी मानसिकता के द्योतिक हैं जिस के विरुद्ध दलितों और दलित समर्थकों को लामबंद किया जायेगा.

एस.आर. दारापुरी
पूर्व पुलिस महानिरीक्षक
सदस्य भीम आर्मी डिफेन्स कमिटी
संयोजक उत्तर प्रदेश जन मंच
मोब: 9415164845

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement