Connect with us

Hi, what are you looking for?

राजस्थान

ज़ी मरुधरा चैनल ने पिछले 2 महीनों से अवार्ड बेचने का नया धंधा शुरू किया है

लोगों से भरे पाँच सितारा होटल की लॉबी में एक के बाद एक कई डॉक्टरों को अवार्ड दिया जाता है पर कोई भी व्यक्ति ताली नहीं बजा रहा है। यह नज़ारा था हाल ही में एक स्थानीय चैनल द्वारा आयोजित हेल्थ अवार्ड शो का। कारण था कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पता था कि ये सभी अवार्ड पैसे ले कर के बेचे गए हैं। पुरस्कार देने वाले और पाने वाले सभी को पता था कि स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की तरह अवार्ड भी पैकेज डील का हिस्सा है। यहाँ तक कि कार्यक्रम में शिरकत करने आये मंत्री साब को भी सारा माज़रा समझ आ गया और उन्होंने अफ़सोस जताया कि वो अनजाने में ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बने।

<p>लोगों से भरे पाँच सितारा होटल की लॉबी में एक के बाद एक कई डॉक्टरों को अवार्ड दिया जाता है पर कोई भी व्यक्ति ताली नहीं बजा रहा है। यह नज़ारा था हाल ही में एक स्थानीय चैनल द्वारा आयोजित हेल्थ अवार्ड शो का। कारण था कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पता था कि ये सभी अवार्ड पैसे ले कर के बेचे गए हैं। पुरस्कार देने वाले और पाने वाले सभी को पता था कि स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की तरह अवार्ड भी पैकेज डील का हिस्सा है। यहाँ तक कि कार्यक्रम में शिरकत करने आये मंत्री साब को भी सारा माज़रा समझ आ गया और उन्होंने अफ़सोस जताया कि वो अनजाने में ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बने।</p>

लोगों से भरे पाँच सितारा होटल की लॉबी में एक के बाद एक कई डॉक्टरों को अवार्ड दिया जाता है पर कोई भी व्यक्ति ताली नहीं बजा रहा है। यह नज़ारा था हाल ही में एक स्थानीय चैनल द्वारा आयोजित हेल्थ अवार्ड शो का। कारण था कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पता था कि ये सभी अवार्ड पैसे ले कर के बेचे गए हैं। पुरस्कार देने वाले और पाने वाले सभी को पता था कि स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की तरह अवार्ड भी पैकेज डील का हिस्सा है। यहाँ तक कि कार्यक्रम में शिरकत करने आये मंत्री साब को भी सारा माज़रा समझ आ गया और उन्होंने अफ़सोस जताया कि वो अनजाने में ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बने।

लगातार घाटा झेल रहे ज़ी मरुधरा चैनल ने पिछले 2 महीनों से अवार्ड बेचने का नया धंधा शुरू किया है। ईटीवी, फर्स्ट इंडिया, समाचार प्लस आदि से पिछड़ जाने के बाद विज्ञापन आय लगभग बंद हो गयी तो पहले ब्लैकमेलिंग के जरिये चैनल ने कारोबारियों से पैसे कमाना शुरू किया पर जब ज्यादा दाल न गली और बदनामी होने लगी तो अब उन्हीं से पैसे लेकर उनकी पिक्चर बनाने, डॉक्यूमेंट्री दिखाने, न्यूज़ लगाने और अब अवार्ड देने का आखिरी पैंतरा अपनाया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कभी चेयरमैन सुभाष चन्दा ज़ी तो कभी मुख्यमंत्री तो कभी परनामी जी के नाम पर स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, महिला उद्यमी, बिल्डर को बेवकूफ बना भी लिया तो आगे चैनल कैसे अपने खर्च निकाल पायेगा, ये इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि जितना पैसा आता नहीं, उससे ज्यादा खर्च तो इवेंट पर ही लगा दिया जाता है। जब चैनल को पब्लिक देखती नहीं है तो इवेंट को कौन देखेगा और कौन अवार्ड को देखेगा। पर इवेंट के इस बहाने चैनल के कर्मचारियों को अपने परिजनों और दोस्तों के साथ 5 स्टार होटल में दावत और दारु दोनों मुफ़्त मिल जाती है।

देखना यह है कि इस तरह चैनल की साख को दांव पर लगा कर, कभी जोर जबरदस्ती से, तो कभी विधवाओं के नाम पर चन्दा मांग कर, तो कभी अवार्ड बेच कर कब तब और कितना बाज़ार से पैसा ला पायेंगे। व्यक्तिगत स्तर पर ओब्लाइज करने और पैसा कमाने का खेल तो खूब चल रहा है पर जो ज़ी ब्रांड की किरकिरी हो रही है उसकी भरपाई कैसे होगी, यह तो भगवान भरोसे ही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. trust

    October 26, 2015 at 7:34 am

    ज़ी ग्रुप के प्रादेशिक चैनल बर्बादी की और जा रहे है , बर्बादी का कारण है पुराने लोगों को निकाल कर नए लोगों को भर्ती करना , नए लोग अनुभवहीन है , वो सुभाष चंद्रा को कुछ दिन में करोड़ों कमा कर देने का वादा कर के कुर्सिओं पर काविज हों गए है , जबकि वो कुछ भी नया करके दिखा नही पाए , हाँ यह जरूर किया है कि पुराने लोगों को निकाल नए लोग भर्ती कर लिए है जो कि ज़ी ग्रुप के काबिल नही है , जिस कारण अब अच्छी खबर प्रदेशिक चैनलों पर नही चलती , सब से बुरी हालत इस समय ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल की है , रिपोर्टर से संपादक बने दिनेश शर्मा का ध्यान अब खबर की तरफ कम है , मालिक को पैसे कैसे अधिक से अधिक कमा कर दिए जाए इस तरफ अधिक है , क्या ज़ी ग्रुप में एक भी ऐसा जिम्मेवार नही रहा जो पिछले सालों में चल रही ख़बरों और अब गिरते स्तर की चल रही ख़बरों में कोई फर्क देख कर कोई कारवाई कर सके , क्या पैसे ही सब कुछ है , हिन्दोस्तान से ले कर विदेशों तक बनी इज्ज़त क्या सुभाष चंद्रा के लिए कोई मतलब नही रखती , क्या सुभाष चंद्रा को हों रही बर्बादी दिखाई नही दी रही , उन को पता क्यों नही चल रहा कि ज़ी पंजाब हिमाचल हरियाणा को दिनेश शर्मा बर्वाद करने पे तुला है , दिनेश शर्मा ने सम्पादक के कुर्सी सम्भालते ही चैनल में पुराने काम करने वाले ( जो लोग पंद्रह साल से जब चैनल की शुरूआत हुई तब से थे ) सब लोगों को निकाल बाहर किया है , सुभाष चंद्रा और मैनेजमेंट को कुछ क्यों नही दिखाई नही दे रहा | अगर समय रहते सुभाष चंद्रा ना जागे तो ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल का डूबना तय है | पंजाब की न्यूज़ ज़ी पंजाब से खत्म हों रही है , क्योंकि दिनेश को सिर्फ़ हिंदी आती है , दिनेश ने अपने चापलूस भर्ती कर लिए है और अब उसकी मंशा ज़ी पंजाब को खत्म कर सिर्फ़ हरियाणा हिमाचल बनाने की है , ज़ी पंजाब के कारण ज़ी ग्रुप की पहचान विदेशों में है वो भी खत्म हों जायगी , पता चला है के दिनेश ने पंद्रह करोड़ जुटा के मैनेजमेंट को देने है , इस कारण दिनेश ब्लैकमेलरों को भर्ती कर उन के द्वारा पैसे जुटाना चाहता है | लगता है जल्दी ही ज़ी ग्रुप को नवीन जिंदल जैसे एक और स्टिंग का सामना करना पडेगा | जब सुधीर चौधरी जैसा स्टिंग में फस सकता है तो दिनेश तो सुधीर के पांव की जूती जितना काबिल भी नही है, सुभाष जी जागिए , पुराने लोगों के साथ एक मीटिंग करो आप को सब सच पता चल जायगे , दिनेश शर्मा ने ज़ी के सर पर अब तक कितने कम लिए इस बात की पड़ताल करने के लिए आप को हिमाचल में जाँच करवानी पडेगी , सब सच सामने आ जायगे | इज्ज़त को सब कुछ समझने वाला गोयनका परिवार जुलम होते हुए क्यों देख रहा है क्यों दिनेश शर्मा जैसे लोगों के कारण अपनी इज्ज़त नीलाम कर रहा है | पैसे तो पहले भी आ रहे थे बस फरक इतना है कि वो इज्ज़तदार टीम द्वारा इज्ज़त के साथ कमा कर दिए जा रहे थे | दिनेश शर्मा ने अधिकतर पुराने रिपोर्टर हटा दिए उनके स्थान पर नए अनुभवहीन जो कि ब्लैकमेलरों के रूप में जाने जाते है उनकी भर्ती शुरू कर दी है , जिस कारण जल्दी ज़ी ग्रुप पर कलंक का तिलक लगना तय है , सुभाष जी आप खुद नए लोगों की जांच करे , पुराने रिपोर्टर दस पन्द्रह साल से काम कर रहे है , उनको खबर के नब्ज का भी पता है और अब तक कभी कोई कलंक नही लगने दिया , फिर किस कारण वो लोग निकाले गए , मुझे तो नए स्थान पर नौकरी मिल गई है परन्तु मैंने अपनी जवानी आप के चैनल पे लगी दी , बदले में मुझे दिनेश ने निकाल कर आप के चैनेल के बर्वादी शुरू कि जो अब तक जारी है , मैंने वफादारी से काम किया सो अब बर्बादी देखते हुए मेरी आंखे भर आती है , आप जागो , नही तो एक दिन आप की आँखों में भी आंसू होंगे |

  2. Ajay

    October 31, 2015 at 10:33 am

    ज़ी ग्रुप के प्रादेशिक चैनल बर्बादी की और जा रहे है , बर्बादी का कारण है पुराने लोगों को निकाल कर नए लोगों को भर्ती करना , नए लोग अनुभवहीन है , वो सुभाष चंद्रा को कुछ दिन में करोड़ों कमा कर देने का वादा कर के कुर्सिओं पर काविज हों गए है , जबकि वो कुछ भी नया करके दिखा नही पाए , हाँ यह जरूर किया है कि पुराने लोगों को निकाल नए लोग भर्ती कर लिए है जो कि ज़ी ग्रुप के काबिल नही है , जिस कारण अब अच्छी खबर प्रदेशिक चैनलों पर नही चलती , सब से बुरी हालत इस समय ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल की है , रिपोर्टर से संपादक बने दिनेश शर्मा का ध्यान अब खबर की तरफ कम है , मालिक को पैसे कैसे अधिक से अधिक कमा कर दिए जाए इस तरफ अधिक है , क्या ज़ी ग्रुप में एक भी ऐसा जिम्मेवार नही रहा जो पिछले सालों में चल रही ख़बरों और अब गिरते स्तर की चल रही ख़बरों में कोई फर्क देख कर कोई कारवाई कर सके , क्या पैसे ही सब कुछ है , हिन्दोस्तान से ले कर विदेशों तक बनी इज्ज़त क्या सुभाष चंद्रा के लिए कोई मतलब नही रखती , क्या सुभाष चंद्रा को हों रही बर्बादी दिखाई नही दी रही , उन को पता क्यों नही चल रहा कि ज़ी पंजाब हिमाचल हरियाणा को दिनेश शर्मा बर्वाद करने पे तुला है , दिनेश शर्मा ने सम्पादक के कुर्सी सम्भालते ही चैनल में पुराने काम करने वाले ( जो लोग पंद्रह साल से जब चैनल की शुरूआत हुई तब से थे ) सब लोगों को निकाल बाहर किया है , सुभाष चंद्रा और मैनेजमेंट को कुछ क्यों नही दिखाई नही दे रहा | अगर समय रहते सुभाष चंद्रा ना जागे तो ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल का डूबना तय है | पंजाब की न्यूज़ ज़ी पंजाब से खत्म हों रही है , क्योंकि दिनेश को सिर्फ़ हिंदी आती है , दिनेश ने अपने चापलूस भर्ती कर लिए है और अब उसकी मंशा ज़ी पंजाब को खत्म कर सिर्फ़ हरियाणा हिमाचल बनाने की है , ज़ी पंजाब के कारण ज़ी ग्रुप की पहचान विदेशों में है वो भी खत्म हों जायगी , पता चला है के दिनेश ने पंद्रह करोड़ जुटा के मैनेजमेंट को देने है , इस कारण दिनेश ब्लैकमेलरों को भर्ती कर उन के द्वारा पैसे जुटाना चाहता है | लगता है जल्दी ही ज़ी ग्रुप को नवीन जिंदल जैसे एक और स्टिंग का सामना करना पडेगा | जब सुधीर चौधरी जैसा स्टिंग में फस सकता है तो दिनेश तो सुधीर के पांव की जूती जितना काबिल भी नही है, सुभाष जी जागिए , पुराने लोगों के साथ एक मीटिंग करो आप को सब सच पता चल जायगे , दिनेश शर्मा ने ज़ी के सर पर अब तक कितने कम लिए इस बात की पड़ताल करने के लिए आप को हिमाचल में जाँच करवानी पडेगी , सब सच सामने आ जायगे | इज्ज़त को सब कुछ समझने वाला गोयनका परिवार जुलम होते हुए क्यों देख रहा है क्यों दिनेश शर्मा जैसे लोगों के कारण अपनी इज्ज़त नीलाम कर रहा है | पैसे तो पहले भी आ रहे थे बस फरक इतना है कि वो इज्ज़तदार टीम द्वारा इज्ज़त के साथ कमा कर दिए जा रहे थे | दिनेश शर्मा ने अधिकतर पुराने रिपोर्टर हटा दिए उनके स्थान पर नए अनुभवहीन जो कि ब्लैकमेलरों के रूप में जाने जाते है उनकी भर्ती शुरू कर दी है , जिस कारण जल्दी ज़ी ग्रुप पर कलंक का तिलक लगना तय है , सुभाष जी आप खुद नए लोगों की जांच करे , पुराने रिपोर्टर दस पन्द्रह साल से काम कर रहे है , उनको खबर के नब्ज का भी पता है और अब तक कभी कोई कलंक नही लगने दिया , फिर किस कारण वो लोग निकाले गए , मुझे तो नए स्थान पर नौकरी मिल गई है परन्तु मैंने अपनी जवानी आप के चैनल पे लगी दी , बदले में मुझे दिनेश ने निकाल कर आप के चैनेल के बर्वादी शुरू कि जो अब तक जारी है , मैंने वफादारी से काम किया सो अब बर्बादी देखते हुए मेरी आंखे भर आती है , आप जागो , नही तो एक दिन आप की आँखों में भी आंसू होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement