Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तराखंड

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में मार्च का पहला पूरा सप्ताह अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के नाम, आप भी पधारें

प्रिय महोदय, आप अवगत हैं कि ऋषि प्रणीत भारतीय प्राच्य विद्या ‘योग‘ के विश्वव्यापी विस्तार में परमार्थ निकेतन, ऋ़षिकेश की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का इसमें अति विशिष्ट योगदान है। विगत वर्ष 16वें वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में दुनिया के 50 से अधिक देशों के 1000 से अधिक योग जिज्ञासुओं ने शिरकत की थी।

<p>प्रिय महोदय, आप अवगत हैं कि ऋषि प्रणीत भारतीय प्राच्य विद्या ‘योग‘ के विश्वव्यापी विस्तार में परमार्थ निकेतन, ऋ़षिकेश की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का इसमें अति विशिष्ट योगदान है। विगत वर्ष 16वें वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में दुनिया के 50 से अधिक देशों के 1000 से अधिक योग जिज्ञासुओं ने शिरकत की थी।</p>

प्रिय महोदय, आप अवगत हैं कि ऋषि प्रणीत भारतीय प्राच्य विद्या ‘योग‘ के विश्वव्यापी विस्तार में परमार्थ निकेतन, ऋ़षिकेश की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का इसमें अति विशिष्ट योगदान है। विगत वर्ष 16वें वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में दुनिया के 50 से अधिक देशों के 1000 से अधिक योग जिज्ञासुओं ने शिरकत की थी।

हम आपको सहर्ष अवगत करा रहे हैं कि 17वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव आगामी 1-7 मार्च की तिथियों में परमार्थ निकेतन परिसर में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव परमार्थ निकेतन, स्वर्गाश्रम-ऋषिकेश, उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन विभाग, देहरादून तथा गढ़वाल मण्डल विकास निगम, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होगा तथा लोक हित के इस कार्य में आपका समुचित सहयोग मिले। हम सबकी हार्दिक इच्छा है कि आपका शुभागमन अति महत्व के इस समारोह में अवश्य हो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अस्तु, आपसे आत्मीय आग्रह है कि कृपया अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में दिनांक 01.03.2016 से 07.03.2016 तक के मध्य विभिन्न अवसरों पर परमार्थ निकेतन पधारकर हम सबको अनुग्रहीत करें। कार्यक्रम की समुचित कवरेज आपके माध्यम से होगी, जो व्यापक जनहित में होगा। महोत्सव का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 01.03.2016 को मध्याह्न 12.00 बजे किया जाना प्रस्तावित है। दिनांक 07.03.2016 को अपराह्न 4.30 बजे से आयोजित समापन समारोह में महामहिम श्री राज्यपाल उत्तराखण्ड ने पधारने की स्वीकृति प्रदान की है। 

विशेष उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 60 से अधिक देशों के 1200 से अधिक गम्भीर योग जिज्ञासु महोत्सव में भागीदारी करें, यह लक्ष्य रखा गया है। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने इस हेतु एकमासीय विदेश यात्रा विशेष रूप से की है और इस दिशा में गहरा चिन्तन मंथन व सत्प्रयास किया है। वह कल सायंकाल ऋषिकेश वापस आ गए हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुस्वागतम्
शुभेच्छु
(राम महेश मिश्र)                                             
Ram Mahesh Mishra

Director (Programme Implementation)
Parmarth Niketan, P.O. Swargashram
Rishikesh  (Himalayas) PIN : 249 304
Uttarakhand (INDIA)
Residence & Office Ph. 0135 – 2440011, 2434301, 2434302,
Fax : 0135 – 2440066

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement