Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट एक्ट और सलमान खान जमानत का विरोध

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर, देवेन्द्र दीक्षित, त्रिपुरेश त्रिपाठी, शरद मिश्रा, राकेश शर्मा, हयात कादरी, संदीप सिंह आदि गाँधी प्रतिमा, हजरतगंज पर क्रिमिनल कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट के विरोध में एकत्र हुए.

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर, देवेन्द्र दीक्षित, त्रिपुरेश त्रिपाठी, शरद मिश्रा, राकेश शर्मा, हयात कादरी, संदीप सिंह आदि गाँधी प्रतिमा, हजरतगंज पर क्रिमिनल कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट के विरोध में एकत्र हुए.

इस एक्ट को ब्रिटिशकालीन और अनुपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका अधिकतर दुरुपयोग होते हुए ही देखा गया है। जब किसी व्यक्ति या मीडिया को किसी जज के खिलाफ वाजिब और सच्ची टिप्पणी करनी होती है. उन्होंने कहा कि इस एक्ट के भय से न्यायपालिका की तमाम सच्चाइयां सामने नहीं आ रही हैं और अंदरखाने के कई गलत आचरण लोग डर के कारण नहीं कह पा रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने कहा कि हाल में सलमान खान के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा दी गयी जमानत के बाद तमाम लोग बहुत खुल कर बहुत कुछ कहना चाह रहे हैं पर इसी क़ानून के डर के कारण नहीं कह पा रहे हैं. ठाकुर ने कहा कि न्यायपालिका की सच्चाई को सामने ला कर उसमें आवश्यक सुधार के लिए नितांत जरुरी है कि कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट एक्ट समाप्त किया जाए. साथ ही इन लोगों ने सलमान खान मामले में दी गयी जमानत के प्रति अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट को इसे रद्द करने के लिए प्रत्यावेदन भेजा.  

समाचार अंग्रेजी में पढ़ें –

Advertisement. Scroll to continue reading.

social activists Dr Nutan Thakur, Devendra Dixit, Tripuresh Tripathi, Sharad Mishra, Rakesh Sharma, Hayat Kadri, Sandeep Singh and others, led by IPS officer Amitabh Thakur protested against the provisions of Criminal Contempt of Court.

Calling the Act colonial and outdated, they said it is being mostly misused when a person or Media tries to bring any valid or truthful fact against a Judge.  They said that many irregularities in judiciary are not coming in open because of the fear of this archaic act.

Advertisement. Scroll to continue reading.

They said that many people want to show their open resentment and state many facts about the recent grant of bail to Salman Khan by Bombay High Court but are not being able to express themselves merely because of fear of this Act.

Sri Thakur said it is imperative to repeal this Act in the interest of judiciary so as to help get true feedback out judicial functioning. These people also sent a representation to the Supreme Court showing their displeasure with Salman Khan bail, praying to get the bail quashed. 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement