Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद में मुलायम के दौरे के समय पिटे दरोगा को पुरस्कृत करे सरकार

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कल फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यक्रम के दौरान सपा के नेताओं द्वारा थानाध्यक्ष जहानगंज शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पुलिसवालों को मारने-पीटने की घटना पर कार्रवाई की मांग की है. 

<p>आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कल फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यक्रम के दौरान सपा के नेताओं द्वारा थानाध्यक्ष जहानगंज शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पुलिसवालों को मारने-पीटने की घटना पर कार्रवाई की मांग की है. </p>

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कल फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यक्रम के दौरान सपा के नेताओं द्वारा थानाध्यक्ष जहानगंज शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पुलिसवालों को मारने-पीटने की घटना पर कार्रवाई की मांग की है. 

कहा है कि उन्होंने अपने स्तर से शैलेन्द्र मिश्रा और जहानगंज थाने के लोगों से घटना की जानकारी हासिल की तो ज्ञात हुआ कि डीएम फर्रुखाबाद के आदेश पर अन्दर जाने से रोके जाने पर कुछ नेताओं ने इस प्रकार की मारपीट की थी. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

अतः उन्होंने शैलेन्द्र द्वारा कानूनी कार्रवाई की मांग करने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और शैलेन्द्र और मौके पर उपस्थित पुलिसवालों को दृढ़ कर्तव्यपालन के लिए पुरस्कृत करने का निवेदन किया है. साथ ही भ्रम की स्थिति से निबटने के लिए वरिष्ठ अफसरों द्वारा वीआईपी ड्यूटी में यथासंभव लिखित आदेश देने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया है.

समाचार अंग्रेजी में पढ़े- 

Advertisement. Scroll to continue reading.

Govt urged to reward Farrukhabad policemen beaten in Mulayam tour 

IPS officer Amitabh Thakur has sought action in the act of beating of SO Jahanganj Shailendra Kumar Mishra and other policemen by Samajwadi Party leaders  in during Mulayam Singh Yadav’s Farrukhabad tour yesterday. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

In his letter to Chief Secretary, he said that he elicited information about the incidence from Shailendra Mishra and other policemen to conclude that it happened when these people tried to enforce the verbal orders of DM Farrukhabad of not permitting any political person inside the gate. 

Hence Sri Thakur has requested for registration of FIR if Shailendra seeks so and to reward Shailendra and other policemen for their commitment towards duty. He also requested to direct the senior officers to put as many orders during VIP duty in writing, as possible, to avoid undue hassles.  

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement