Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

यूपी के लोकायुक्त ने किया सरकारी हेलीकाप्टर से एमपी का निजी दौरा, राज्यपाल से शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने आज लोकायुक्त एन के मल्होत्रा द्वारा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के छिपरी गाँव में एक धार्मिक कार्यक्रम में निजी हैसियत से भाग लेने के लिए सरकारी लाव-लश्कर और हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करने के सम्बन्ध में राज्यपाल राम नाइक से शिकायत की है.

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने आज लोकायुक्त एन के मल्होत्रा द्वारा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के छिपरी गाँव में एक धार्मिक कार्यक्रम में निजी हैसियत से भाग लेने के लिए सरकारी लाव-लश्कर और हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करने के सम्बन्ध में राज्यपाल राम नाइक से शिकायत की है.

उन्होंने कहा है कि कल (24 अप्रैल) को श्री मल्होत्रा एक धार्मिक गुरु के निजी कार्यक्रम के लिए सरकारी हेलीकाप्टर से झाँसी गए जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान से स्वागत किया गया और फिर उसी हेलीकाप्टर का उपयोग कर वे छिपरी गए और वहीँ से लखनऊ लौट गए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके पूर्व लोकायुक्त कार्यालय के उपसचिव ए के सिंघल ने डीएम झाँसी को 21 अप्रैल को इस सम्बन्ध में जो पत्र भेजा था उसमे मात्र सड़क मार्ग से छिपरी जाने का ही कार्यक्रम था लेकिन बाद में व्यवस्था हो जाने पर श्री सिंघल झाँसी से छिपरी भी हेलीकाप्टर से ही गए.

डॉ ठाकुर ने इसे कदाचार बताते हुए राज्यपाल को उत्तर प्रदेश लोकायुक्त एक्ट की धारा 6 में शिकायत भेज कर श्री मल्होत्रा द्वारा अपने कार्यकाल में निजी दौरों में सरकारी संसाधनों का प्रयोग किये गए  जांच कराते हुए सही पाए जाने पर श्री मल्होत्रा को पद से हटाने और की मांग की है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

समाचार अंग्रेजी में पढ़ें –

 UP Lokayukt: personal MP Tour in Govt helicopter, complaint 

Advertisement. Scroll to continue reading.

Social activist Dr Nutan Thakur has presented a complaint to Governor Ram Naik regarding the alleged misuse of government helicopter and government paraphernalis for personal tour to a religious program in Chhipri village in Tikamgarh, MP.

She said that yesterday (24 April), Sri Melhotra went to Jhansi in government helicopter where he he used government vehicle and complete paraphernalia after which he went to Chhipri by same State plane to attend a religious program, to fly back to Lucknow.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Previously on 21 April, Deputy Secretary in Lokayukta office A K Singhal’s letter to DM Jhansi had talked of road journey from Jhansi to Chhipri which was changed to use of State helicopter later on.

Calling it gross misconduct and misuse of authority, Dr Thakur has sent a complaint under section 6 of UP Lokayukta Act requesting to get enquired use of State paraphernalia in all the private tours and to remove him from post, if allegations are found true.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement