सुमित अवस्थी जी न्यूज से विदाई लेकर आईबीएन7 पहुंच गए और डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के रूप में ज्वाइन कर लिया. सुमित ही एक तरह से आईबीएन7 के चैनल हेड होंगे. आईबीएन7 के मैनेजिंग एडिटर विनय तिवारी इस्तीफा दे चुके हैं. सुमित पहले भी एक दफे आईबीएन7 में रह चुके हैं.
एक अन्य सूचना के मुताबिक रामनिवास मकराना ने इंडिया न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है. वे राजस्थान के मार्केटिंग मैनेजर हुआ करते थे. रामनिवास मकराना ने अपनी नई पारी के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया है. हालांकि चर्चा है कि वे इंडिया टीवी या ज़ी मरुधरा से जुड़ सकते हैं.
Comments on “डिप्टी एमई बने सुमित अवस्थी, इंडिया न्यूज से रामनिवास मकराना का इस्तीफा”
बहुत बहुत शुभकामनाये