Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

‘ताई’ ने तार दिया अभिलाष खांडेकर, हरीश कश्यप, पंकज क्षीरसागर को

दैनिक भास्कर से जुड़े अभिलाष खांडेकर की लोकसभा टीवी से जुड़ने की ख़बरें हैं। दिव्य भास्कर (मराठी) को महाराष्ट्र में स्थापित करने के बाद पिछले दिनों अभिलाष को भास्कर प्रबंधन ने दिल्ली ऑफिस में तैनात कर दिया था! ये पोस्टिंग अभिलाष को रास नहीं आ रही थी, और वे भास्कर छोड़ने के रास्ते खोज रहे थे। इसी बीच इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन (ताई) के लोकसभा अध्यक्ष बनने से अभिलाष की परेशानी ख़त्म हो गई और उन्होंने ‘ताई’ से अपने पुराने संबंधों के तार जोड़कर लोकसभा टीवी में जाने की जुगाड़ बना ली!

<p>दैनिक भास्कर से जुड़े अभिलाष खांडेकर की लोकसभा टीवी से जुड़ने की ख़बरें हैं। दिव्य भास्कर (मराठी) को महाराष्ट्र में स्थापित करने के बाद पिछले दिनों अभिलाष को भास्कर प्रबंधन ने दिल्ली ऑफिस में तैनात कर दिया था! ये पोस्टिंग अभिलाष को रास नहीं आ रही थी, और वे भास्कर छोड़ने के रास्ते खोज रहे थे। इसी बीच इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन (ताई) के लोकसभा अध्यक्ष बनने से अभिलाष की परेशानी ख़त्म हो गई और उन्होंने 'ताई' से अपने पुराने संबंधों के तार जोड़कर लोकसभा टीवी में जाने की जुगाड़ बना ली!</p>

दैनिक भास्कर से जुड़े अभिलाष खांडेकर की लोकसभा टीवी से जुड़ने की ख़बरें हैं। दिव्य भास्कर (मराठी) को महाराष्ट्र में स्थापित करने के बाद पिछले दिनों अभिलाष को भास्कर प्रबंधन ने दिल्ली ऑफिस में तैनात कर दिया था! ये पोस्टिंग अभिलाष को रास नहीं आ रही थी, और वे भास्कर छोड़ने के रास्ते खोज रहे थे। इसी बीच इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन (ताई) के लोकसभा अध्यक्ष बनने से अभिलाष की परेशानी ख़त्म हो गई और उन्होंने ‘ताई’ से अपने पुराने संबंधों के तार जोड़कर लोकसभा टीवी में जाने की जुगाड़ बना ली!

वे किस पद पर जा रहे हैं, इस बात की तो पुष्टि नहीं हो सकी, पर जब लोकसभा अध्यक्ष ने नाम आगे बढ़ाया है तो तय है कि कुर्सी बड़ी ही होगी! अभिलाष अकेले पत्रकार नहीं हैं, जिन्होंने सुमित्रा महाजन से संबंधों की जुगाड़ बैठाकर दिल्ली में कुर्सी कबाड़ ली है! इंदौर के कुछ और पत्रकार जो सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार महाजन की चिलम भरते थे, वे भी ‘ताई’ के निजी स्टॉफ में जगह पाने में कामयाब हो गए हैं और कुछ कोशिश में लगे हैं। अभी इनमें से दो पत्रकारों हरीश कश्यप और पंकज क्षीरसागर के नाम पता चले हैं। इनमें पंकज तो पत्रकार भी नहीं हैं, वे ‘नईदुनिया’ के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग में काम करते थे, पर सभी को पत्रकार बताते रहे हैं। इसी से जुड़ी एक खबर ये भी है कि लोकसभा सचिवालय ‘लोकसभा टीवी’ और ‘राज्यसभा टीवी’ को मिलकर ‘पार्लियामेंट टीवी’ बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके पीछे एक कारण ये भी है कि राज्यसभा के सभापति को राज्यसभा टीवी के अधिकार क्षेत्र से बाहर करना है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. akhilesh shukla

    July 25, 2014 at 12:40 pm

    अभिलाष खांडेकर के भी किस्से कम नहीं हैं, हिंदुस्तान टाइम्स से लेकर दैनिक भास्कर तक। उन्हें विशेष प्रयोजन के तहत ही नियुक्ति दी जाती रही हैं। महाराष्ट्र भी किसी मकसद से ही भेजे गए थे और दिल्ली भी मकसद से ही लाए गए थे। कई विवादों में घिर चुका है।

  2. Amit

    July 25, 2014 at 7:59 pm

    ABHILASH KHANDEKAR MATLAB DUSRO SE COLUMN LIKHWAKAR APNE NAME SE CHAPWANE WALA… HINDI, ENGLISH, MARATHI KI KHABRE TRANSLATE KARKE IDHAR UDHAR KARNE WALA… IAS, IPS SE DOSTI GANTH K APNA ULLU SIDHA KARWANE AUR APNI JEB BHARNE WALA.

  3. vishwakarma

    July 31, 2014 at 4:17 am

    😆

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement