जी हां कुछ ऐसी ही फितरत होती जा रही है इस समाचार चैनल के साथ. पिछले साल से लेकर सुनते सुनते कान पक गए हैं कि कब ये चैनल आएगा.. ठीक ठीक कोई बता नहीं पाता है.. कोई कहता है कि लाइसेंस क्लीयर हो गया है जल्द ही दिखेगा.. कोई बताता है कि चैनल टेस्ट सिग्नल पर है जल्द ही दिखेगा तो कोई बताता है कि अभी चैनल का डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हुआ है जिसकी वजह से नहीं दिख रहा..
ये चैनल कब, किस समय और कहां कहां दिखेगा अगर कोई बता दे तो उसे 10 हजार रुपये कम से कम मैं दे सकता हूं बशर्ते चैनल उक्त समय और उक्त प्लेटफॅार्म पर दिखे.. उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि मैं ये रकम खुद ही जीत जाउंगा क्योंकि कोई इसका जवाब ही नहीं दे सकता..
दूसरी बात अब तक जितने प्रयोग इस चैनल में हुए हैं, इतिहास गवाह है कि उतने प्रयोग विश्व में नहीं हुए होंगे.. जितने संपादक यहां आये उतने 20 साल पुराने चैनल में भी शायद ना आएं हों.. हर नया संपादक हर बार प्रिया गोल्ड के मालिक साहब को पता नहीं कौन सी घुट्टी पिलाता है कि मालिक को पुराना संपादक बकवास लगने लगता है, और मिनटों में उसकी छुट्टी..
शायद यही एक बड़ी वजह है कि चैनल ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है.. और तो और मीडिया जगत से छटे हुए ऐसे पत्रकार, माफ कीजिएगा वरिष्ठ पत्रकार यहां संपादक बनकर आए जो शायद ठीक से, मेरा मतलब है ठीक से टीवी की एक स्क्रिट तक नहीं लिख सकते..
अभी हाल ही में सहारा से अपनी छंटनी से ठीक पहले वरिष्ठ पत्रकार अंशुमान त्रिपाठी ने सूर्या समाचार को बतौर चीफ एडिटर ज्वाइन किया है.. त्रिपाठी जी ने ज्वाइन करने के साथ ही बारी बारी से लोगों का सिर कलम करके अपने लोगों को घुसाने की कवायद शुरू कर दी है… मालिक के सामने वो ऐसे पेश आते हैं कि पूछिए मत… देखने वाले दंग रह जाते हैं…
चैनल में केवल एक ही कार्यक्रम पर काम होता है और वो है ‘लोकतंत्र का सच’.. 1990 के दशक वाले प्रोग्राम को अगर आपको 2018 के समय में देखना है तो आप इसे जरूर देखें, लेकिन आप तभी देख पाएंगे जब आपको चैनल दिखेगा… सारे ब्यूरो प्रमुखों से केवल यही प्रोग्राम करने के लिए कहा जा रहा है, भाड़ में जाए सारे करंट अफेयर्स के डेटेड इवेंट…
क्या इस तरह से आपने भेदभाव देखा हैं कहीं खबरों के मामले में.. ब्यूरो प्रमुखों की गरीबों वाली सैलरी तो समय पर नहीं दी जा रही है साथ ही गाडियो के बिल और दूसरी जरुरी चीजें लंबे समय से पेंडिंग हैं… इन्हीं वजहों से यूपी और भोपाल के ब्यूरो ने अपना इस्तीफा चैनल को सौंप दिया है… लखनउ वाले भाई साहब ने तो कानूनी नोटिस भी दिया है..
मालिक को ऐसा लगता है कि वो लोगों को फ्री में पैसा दे रहा है कोई काम नहीं कर रहा है.. चैनल का एक और चर्चित कार्यक्रम है ‘मुद्दों का जवाब’ जिसके एंकर हैं मोहम्मद आजाद.. इसमें आये गेस्ट को देखकर आपको लगेगा कि इससे बेहतर तो आप खुद ही बोल सकते हैं, अगर आपको मौका मिले तो. यहां सीईओ के तौर पर दिनेश्वर सिंह हैं… कहा जाता है कि ये सरकारी सेवा में रत रहें हैं… ये भी मालिक के सामने अदभुत व्यवहर करते हैं… देखने वाले दंग रह जाते हैं… मालिक के एक पोते हैं जो चैनल के सभी मामलों में ताकझांक करने में महारत रखते हैं..
सूर्या समाचार में कार्यरत एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
Comments on “अगर आप खाली बैठे हैं तो सूर्या समाचार ज्वाइन कर सकते हैं..”
Ye v khu rahi
Haaa
ji
सर में महोबा उत्तरप्रदेश से आप के चैनल में काम करना चाहता हूँ
मोबइल नम्बर 9719757192
My news mein kam karna chahta hun
सर में जयपुर से हु में आप का चैनल जॉइन करना चाहता हूँ
सर में आगरा से हु 5 साल से कैमरा नाम की पोस्ट पर काम करता आ रहा हु अब में 3 साल से रिपोर्टिंग कर रहा हु ।
सर आप से एक छोटा हस निवेदन था कि मुझे अपने चेनल में काम करने का मौका दे
पिरिया “गोल्ड” के बिस्कुट खाइये और मटके का ठंडा पानी पीकर आराम से सो जाइये…आजकल “सूर्या” में गर्मी बहुत है
भाई चैनल तो लॉन्च हो गया… den no 314 पर दिख रहा है.. आपसे निवेदन है आप 10 हजार रुपये का इनाम जो रखे थे.. वो हमें दीजिये…
Etawah u. P.
भाई चैनल लांच हो गया है हैथवे के 233 न0 पर आ रहा है क्रिया 10 हज़ार दें जो आप कह रहे है
राजेश कुमार
9811801823
Netvision cable per 808 per h
साहब चैनल में रिपोर्टिंग करना चाहता हु लेकिन सभी चैनल से पैसों की डिमांड होती है । क्या मध्यम वर्ग के परिवार से कोई चैनल में काम नही कर सकता ?
क्या बिना पैसे दिए कोई संवादाता नही बन सकता?
मैं पूरी लगन के साथ काम करना चाहता हूं । b.com फाइनल फैल हु । कक्षा 11 वी से अखबारों में लिखते आ रहा हु।और कई चैनल e tv, khabar bharti, ibc 24, जैसे चैनल के संवादाताओं को ख़बर बना कर दी है उन्हें न्यूज़ फुटेज बनाना सिखाया है । लेकिन बस मैं पैसे न दे पाने की वजह से खाली बैठा हूँ। स्टेट न्यूज़ में कई खबरे चली मेरी अफसोस वो चेनल बन्द हो गया।
सर में जिला सम्भल से आपके चैनल में जुड़ना चाहता हूँ । यानी कि जिला सम्भल उत्तर प्रदेश से रिपोर्टिंग करना चाहता हूँ।
सर चैनल में रिपोर्टिंग करना चाहता हु लेकिन सभी चैनल से पैसों की डिमांड होती है । क्या मध्यम वर्ग के परिवार से कोई चैनल में काम नही कर सकता ?
क्या बिना पैसे दिए कोई संवादाता नही बन सकता?
मैं पूरी लगन के साथ काम करना चाहता हूं । B.A फाइनल हूँ। । तीन साल से अखबारों में खबर लिखते आ रहा हूँ।।और कई पोर्टल चैनल में भी काम किया है । एक जोश है अच्छे चैनल में काम करने की लेकिन सर अफसोस कि पैसे की डिमांड की बजह से चैनल में काम नही कर पा रहा हूँ । लेकिन जिन्हें खबरों के बारे में जानकारी न हो कि खबर है क्या और क्या खबर बनेगी। लेकिन पैसे की खातिर पत्रकार बन जाते है । और चैनल बाले भी पैसे लेकर पत्रकार बना देते है। सर मेहरबानी कर मुझे भी मौका दो । आपके चैनल में काम करने का ।धन्यवाद
Please join your channel ..orai se rajeev dixit
Sir mujhe kam karna hi sir me District Lalitpur UttarPradesh se ho 9793704577
Sir Mene Dainik Jagran me kam kiya hi
Sir mp barwani dist me kam karna hai. Raj express 1 year ka work experience press reporter hai
मेरा नाम दिनेश सिंह है और मैं उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई का रहने वाला हूं और जनपद हरदोई से ही सूर्य समाचार में रिपोर्टिंग करना चाहता हूं आप मुझे अपना कांटेक्ट नंबर ईमेल ID भेजें इस पर मैं अपना सीवी सेंड कर दूं और मेरा WhatsApp नंबर है 9648 127041 माय ईमेल ID दिनेश सिंह 1983 डॉ 2008 एट द रेट gmail.com मुझे आप बताएं कि हर जनपद हरदोई में कब तक मैं ज्वाइन कर सकता हूं और स्टोरी का कितना पैसा दे रहे हैं
सुरत गुजरात में आप के चेनल के बारे में गुजरात क्षेत्र
नमस्ते
मै वर्धा जिला आर्वी शहर से हु । मुझे १४ साल का पत्रकारीता का अनुभव है। स्वय का सिटि न्युज चैनल चलाया है। मेरे पास एच डी व्हिडिओ कँमरा है।
शहर के करीब से महामार्ग क्र ६ लगा है आये दिन अपघात होते है
गांधी जिला शराब बंदी होने पर भी शराब बिक्रि जोरोपर
आपके समाचार चँनल मे काम करने कि ललक है
आप वीचार कर सपर्क करे
धन्यवाद
सजजय पाटनी
आर्वी जि वर्धा
9423118348
नमस्ते
मै चंद्रपूर से राजुरा शहर से हु। मुझे १.साल का पत्रकारीता का अनुभव है।
आपके समाचार चँनल मे काम करने कि ईच्छा है
धन्यवाद
सागर भटपल्लीवार
महाराष्ट्र से चंद्रपूर जिल्हा
7620122229
Yes Khaali Baithe hain…
Mai v jurna chata hu
Khali bathe h
Join karna hai
Bahraich jile se
मैं फरीदाबाद से हूँ मै सूर्या चैनल मे काम करना चाहता हूँ
9891815031
मै असम शिवसागर जिले से देश का सूर्या चैनल मे काम करना चाहता हूँ
सजयं प्रसाद शाह
9954586928
मै मुरादाबाद यू पी से काफी समय लोकल न्यूज चैनल मे सेवाये दे २हा हूँ၊ मैने माँस कॉम भी किया हुआ करीब बा२ह साल से ज्यादा का अनुभव है၊ आपका न्यूज चैनल आरम्भ हो रहा है ၊ मै आपके न्यूज चैनल मे संवाददाता के रूप में कार्य करना का इच्छूक हूँ अगर आप सेवा का अवसर प्रदान करे तो၊ धन्यवाद
मै मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से हूँ यहाँ काफी समय करीब बारह साल लोकल न्यूज चैनल में कार्य कर २हा हूँ၊ मैने माँस कॉम भी किया हुआ है၊ मै आपके न्यूज चैनल में मुरादाबाद से संवाददाता के रुप मे कार्य करने का इच्छूक हूँ၊ कृपा सेवा का अवसर प्रदान करे၊ धन्यवाद
Utter Pradesh Unnao nawabganj black khale hai
Utter Pradesh Unnao nawabganj unnao khali hai
Sir. Pradeep Rao Rajput. Moradabad Mandal UP 9897968430 में आप कि संस्था में काम करना चाहता हूं मेरे पास विडियो केमेरा है में कई सालों से अलग-अलग स्थानों में काम कर चुका हूं ।
धन्यवाद प्रदीप राजपूत मुरादाबाद से
9897968430.
Channel ka contact no. Mil sakta hai sir
पिरिया “गोल्ड” के बिस्कुट खाइये और मटके का ठंडा पानी पीकर आराम से सो जाइये…आजकल “सूर्या” में गर्मी बहुत है
Sir Surya samachar me priyagold company k add aate hai kya koi dusra sponsor nahi mil Raha hai, sir Surya samachar me koi debate nahi hota hai, ek anchor pure ek ghante bolti ya bolta rahta hu, sports desk bhi nahi hai, Manoranjan desk bhi nahi hai marketing nahi ho Raha hai, please in sare kamo par focus karne ki jarurat hai, thanks
Sir I am join your channel as a reporter in Lalganj vaishali (bihar)
सर में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से हु चैनल में कार्य करना चाहता हु कृपया जानकारी देने का कष्ट करें
नमस्कार सर जी।
मैं भी आपके चैनल में रिपोर्टिंग करना चाहता हु, औए आपके चैनल के बारे में सुना और देखा भी हूं,अभी मैं बिहार से प्रिंट मीडिया,और वेब मीडिया से ब्यूरो चीफ भी हूँ। क्या मध्यम वर्ग के परिवार के लिए आपके चैनल में अगर कोई काम हो तो जरूर बताएं।
मैं पूरी लगन के साथ काम करना चाहता हूं ।मैं ग्रेजुएट कर लिया हूँ, और जर्नलिस्ट की तैयारी जुटा हुआ हूं। कई चैनल में न्यूज़ भी बनाकर भेजता हु।
आपका अपना
संजय केशरी
गया बोधगया, बिहार
9523271620
सर में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से हु चैनल में कार्य करना चाहता हु कृपया जानकारी देने का कष्ट करें
Sir,
मैं औरैया उत्तर प्रदेश के लहरपुर क्षेत्र से सूर्या समाचार में जुड़ना चाहता हु
क्या बस्ती जनपद में रिपोर्टर का स्थान रिक्त है
अमित श्रीवास्तव
9984988111
Sir I m ishwarlal chouhan Director writer owed 7 awards from government of India in writing I m from Mumbai ex editor of filmi mayanagri magazine having 10 years experiences in freelance journalism and news script writing and programme writing calling no 9082996709 what’s up no 8422023842 email chouhanishwarlal@gmail.com from Mumbai