Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

इंडिया टीवी से एंकर सुशांत ने दिया इस्तीफा!

इंडिया टीवी से एक बड़ी खबर आ रही है. एंकर सुशांत सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि सुशांत खुद को लंबे समय से उपेक्षित रखे जाने से नाराज थे.

एक नए न्यूज चैनल टीवी9भारतवर्ष से टीआरपी में लगातार पिट रहे इंडिया टीवी चैनल के भीतर आजकल हलचल तेज है. यहां प्रबंधन का चापलूस एक काकस एक्टिव रहता है जो अपने गुट के लोगों को तो प्रमोट करता है लेकिन जो प्रोफेशनल, निष्पक्ष और कर्मठ होते हैं उन्हें लगातार साइडलाइन किया जाता है.

सूत्रों का कहना है कि सुशांत सिन्हा का प्राइम टाइम आवर्स में एंकरिंग का काम नहीं दिया जाता था. उन्हें ज्यादातर कम महत्वपूर्ण टाइम स्लाट में ही एंकरिंग के लिए बिठाया जाता था. सुशांत ने पहले भी एक बार इस्तीफा दिया था लेकिन प्रबंधन ने तब उन्हें मना लिया था. अबकी वो इस्तीफा देकर आफिस नहीं जा रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुशांत के इस्तीफे के बाद से इंडिया टीवी के भीतर माहौल गर्म है.

सुशांत सिन्हा तेजतर्रार व समझदार एंकरों में गिने जाते हैं. वे पांच वर्षों तक एनडीटीवी में काम कर चुके हैं. उसके पहले वे न्यूज24 में रहे. सुशांत लाइव इंडिया चैनल में भी 6 साल तक कार्यरत रहे. सुशांत का जुड़ाव इंडिया न्यूज के साथ भी रहा है जहां वे सीनियर एंकर / डिप्टी एडिटर हुआ करते थे. इंडिया टीवी में सुशांत का पद सीनियर एंकर व एक्जीक्यूटिव एडिटर का था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये पता नहीं चल पाया है कि सुशांत अब कहां नई पारी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
4 Comments

4 Comments

  1. Pradeep

    August 8, 2020 at 11:19 pm

    ये तो होना ही था क्योंकि सुशांत एक अच्छे और निष्पक्ष ऐंकर थे. वहाँ पर ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है वहाँ तो चमचों की जरूरत है। waha नागों की जरूरत है जो ऐसे निष्पक्ष लोगों के बारे में मालिक मालकिन को जाकर जहर उगल कर निकलवा देता है और मालिक उसका जहर लेकर फिर छोड देता है और फिर शुरू होता है ह्रासमेंट का काम वहां पर पहले तो आपको काम नहीं दिया जायेगा और फिर देखा जाएगा कि आप परेशान हो रहे या नहीं फिर आपको जूनियर की तरह आपके साथ सलुक किया जाएगा ताकि आप खुद छोडें। ये वहां पर एक आदमी काम नहीं कर्ता यहां एक जहरीले नागों की पुरी टीम काम करती है. आपके साथ ये लोग बहुत सहानुभूति बरतेंगे ऐसे लग्गे जैसे इन अच्छा आपका कोई शुभचिंतक नहीं है। फिर आपकी बात लैंग्गे फिर उगल देंगे यानि आपका जीना दूभर कर देंगे। अच्छा है जितना जल्दी इन्होंने छोड दिया इनकी ऊमर बढ गई क्योंकि वहाँ पर किसी को ब्रांड नहीं बनने दिया जाता है।

  2. Ramesh kumar

    August 9, 2020 at 12:25 pm

    He is an average anchor…but thinks of himself as a stud, isliye use prime time nahi diya gaya
    Acha hai chala gaya

  3. Shahrukh

    September 8, 2020 at 5:32 pm

    जब तक सुशांत एनडीटीवी में रहे उनकी भाषा, सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट तार्किक हुआ करते थे। लेकिन यहां से जाते ही उनकी भाषा उस भाषा से मेल खाने लग गई जो हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र में बदलना चाहता है।

  4. Bhuwan Bhanushali

    September 15, 2020 at 1:38 pm

    Sushant Sinha isn’t a trustworthy employee, ND was his home, this happened when he demanded too much and wanted high exposures.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement