टीवी रिपोर्टर की रोते हुए खबर बताने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

मदन मोहन सोनी- 02 नवंबर को फिलिस्तीन के टीवी पत्रकार मोहम्मद अबू हताब और उनके परिवार के 10 सदस्यों की मौत इजरायल के हमले में हो गई। पत्रकार मोहम्मद अबू हताब और उनका परिवार गाजा के खान यूनिस में रहता था। इसी घर पर इजरायल का हमला हुआ और परिवार के 10 सदस्य मारे गए। …