पाकिस्तान के एक मौलवी ने खूब दारू पीने के बाद न्यूज चैनल की डिबेट में शिरकत की. अपने इस कृत्य से मौलवी साहब ने पाकिस्तान और विश्वभर में रहने वाले मुसलमानों को शर्मिंदा किया है. इस्लाम में शराब पीने को हराम यानि गलत माना गया है. यही कारण है कि मौलवी साहब के शराब पीकर न्यूज चैनल डिबेट पर आने को इतना तूल दिया जा रहा है. पाकिस्तानी के एक बड़े न्यूज चैनल जिओ टीवी पर नशेबाज मौलवी ने अपनी हरकत से अपने देश की नाक कटा दी. मौलवी नशा करने के बाद न्यूज चैनल डिबेट पर ऑन एयर चले गए. नशे में उन्होंने इमरान खान को काफी खरी-खोटी सुनाई.