भोपाल : प्रायः अपनी बेतुकी टिप्पणियों, बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर एक टीवी रिपोर्टर से उलझ पड़े और उन्होंने उसको लगभग अपने घर से भगाते हुए कहा कि तुम जाओ, यहां से मुझे तुमसे नफरत है, आज के बाद मेरे घर पर मत आना।