सोचता हूं एक रिक्शे की चपेट में आकर जब मुझे इतनी चोट लग सकती है कि घर और अस्पताल सब एक हो जाए, मेरे साथ मेरे दोस्त और परिजन भी बेहद परेशान हो जाएं तो फिर सोचिए सलमान जैसे सेलिब्रेटिज और रईसजादों की महंगी और भारी भरकम कारों की मार कितनी खतरनाक होती है। घायल और पीड़ित परिवारों पर तो जैसे पहाड़ ही टूट पड़ता है।