18वें हफ्ते के टीआरपी आंकड़ों में एबीपी न्यूज नंबर चार पर लुढ़का दिख रहा है. जी न्यूज तीसरे नंबर पर है. इस हफ्ते न्यूज18 इंडिया, न्यूज नेशन, इंडिया न्यूज की टीआरपी में वृद्धि हुई है. एनडीटवी दसवें पायदान पर धड़ाम हुआ पड़ा है. वहीं आजतक की टीआरपी में न बढ़ी है न घटी है लेकिन वह नंबर वन पर मौजूद है. देखें आंकड़ें…