Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

तालिबानी हिंदू तैयार है, ये न शुक्ला को छोड़ेगी न मिश्रा को… शर्मा तो सिर्फ झांकी है!

अंबरीश कुमार-

पत्रकार सौरभ शर्मा बाभन हैं. सत्ता वाली मीडिया के पत्रकार हैं . नौ दिन व्रत रखा और जगराता की आवाज धीमी करने को कहा तो भीड़ से आवाज आई, ये पाकिस्तानी है, मार डालो इसे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नोएडा एक्सटेंशन सुपरटेक इकोविलेज- 3 में रहने वाले पत्रकार सौरभ शर्मा पर फिर भीड़ ने हमला बोल दिया .कुछ समझे ,आप हिंदू भले हो ये हिंसक भीड़ आपको भी मार सकती है .मुसलमान को छोड़िए अब हिंदुओं की चिंता करिए तालिबानी हिंदू तैयार है ये न शुक्ला को छोड़ेगी न मिश्रा को .शर्मा तो सिर्फ झांकी है .

न्यूज 18 के सौरभ शर्मा की पत्नी, अंकिता शर्मा का कथन-

Advertisement. Scroll to continue reading.

“मैं नवरात्रि व्रत में नौ दिन तक उपवास पर थी, उसी दिन खत्म किए थे‌। ऐसे में हर कोई आराम करना चाहता है, अगले दिन बच्चों का स्कूल था। हमारे यहां से 50 मीटर दूरी पर यह जागरण चल रहा था। परेशान होकर हमने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस आई तो जागरण में मौजूद लोगों ने पुलिस के सामने ही मेरे पति के साथ गलत बर्ताव किया। मुझे पाकिस्तानी कहा गया। मेरे पति ने सिर्फ इतना कहा था कि रात 10 से ज्यादा बज गए हैं, इसे बंद कर दीजिए। पुलिस ने कुछ नहीं कहा और खड़ी देखती रही। जब हम वापस अपने घर आ रहे थे तभी लोगों ने हमारा पीछा किया। मेरे कपड़े उतारने और मेरे बच्चे को मारने के लिए कहा। हम यह सब देखकर भागे और हमें घर के सुरक्षाकर्मी ने बचाया। उन्होंने मुझसे कहा कि हम हिंदू नहीं, पाकिस्तानी हैं, हमें काट दिया जाना चाहिए। मैं रो रही थी। क्या आवाज उठाना गलत है? इसका मतलब तो यह हुआ कि अगर जीना है तो दूसरों की शर्तों पर जियो। हम स्वतंत्र नहीं हैं।”


श्याम मीरा सिंह-

Advertisement. Scroll to continue reading.

देश ‘अमृतकाल’ से गुजर रहा है, जहां डीजे और लाउड स्पीकर ट्रेंड में हैं, कहीं मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतारे जा रहे हैं, कहीं मस्जिदों के आगे ही तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाए जा रहे हैं।

रामनवमी हो या गणतंत्र दिवस लाउड स्पीकर चर्चा में रहता है, एक धर्म विशेष बाहुल्य इलाकों से रैलियां निकाली जाती हैं, फिर भड़कते हैं दंगे, लगाई जाती है आग, राम का घर छूट जाता है, रहमान का जल जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन सबको खुला समर्थन मिलता है पुलिस और एक खास पार्टी के विधायक और सांसदों का। उसे आवाज मिलती है न्यूज चैनलों के एंकरों और मालिकों से।

अमृतकाल की इन तमाम कहानियों में एक नया सीन जुड़ा है ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी का। लेकिन इस बार पीड़ित मुसलमान नहीं बल्कि बहुसंख्यक समाज से ही हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नोएडा एक्सटेंशन में एक सोसाइटी है, नाम है- ऑक्सफोर्ड स्‍क्वायर सुपर टेक इकोविलेज-3, रविवार रात करीब 11:30 बजे सोसाइटी में जागरण चल रहा था। जागरण मतलब जहां डीजे पर हिंदू देवी देवताओं के गीत बजाए जा रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के अनुसार रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर या डीजे बजाने की मनाही है। इससे दूसरों की नींद में खलल होती है। बच्चे, बूढ़े, बीमार परेशान होते हैं। पढ़ने वाले भी नहीं पढ़ पाते।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसी सोसाइटी में न्यूज-18 के पत्रकार सौरभ शर्मा अपनी पत्नी अंकिता शर्मा और एक बच्चे के साथ रहते हैं। रात में तेज आवाज पर बजाए जा रहे डीजे से परेशान सौरभ शर्मा ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सौरभ शर्मा भी। सौरभ ने आयोजकों को डीजे बंद करने के लिए कहा, लेकिन ये बात आयोजकों को इतनी नागवार गुजरी कि वे सौरभ शर्मा को मौके पर ही सबक सिखाने के लिए दौड़ पड़े।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आरोप है कि आयोजकों ने उन्हें पाकिस्तानी कहते हुए परिवार सहित नंगा घुमाने और मारने की धमकी दी।

सौरभ ने बताया कि- रात 11:30 बजे उन्होंने आयोजकों को डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा, तो आयोजकों ने कहा कि उन्हें पुलिस ने रात भर डीजे बजाने की अनुमति दी है। जब मैंने पुलिस का अनुमति पत्र दिखाने की बात कही तो वे मुझे पाकिस्तानी कहने लगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सौरभ ने बताया- उन्होंने मेरे साथ धक्का-मुक्की की, करीब 40-50 लोग मेरे पीछे भागे और कहने लगे कि ये पाकिस्तानी है इसके पूरे परिवार को मार देते हैं।

वे ये भी कह रहे थे कि इसको परिवार समेत सोसाइटी में नंगा घुमाते हैं। सोसाइटी के प्रेजिडेंट और बाकी लोगों की वजह से मेरी जान बची।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस दौरान मेरा बच्चा भी भीड़ में गुम हो गया और करीब 45 मिनट बाद जाकर ढूंढने पर मिला।

ये पूछने पर कि क्या वे हमलावर सोसाइटी के थे या बाहर से आए थे इस सवाल पर सौरभ ने कहा- सोसाइटी में दो सेक्शन हैं- एक हाई राइज और दूसरा लो राइज, मैं लो राइज में रहता हूँ और जगराता हाई राइज में हो रहा था, मैं कुछ को पहचानता हूँ, लेकिन सभी लोगों को नहीं जानता क्योंकि वे मेरी तरफ के रहने वाले नहीं थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सौरभ ने न्यूजक्लिक से आगे कहा- अभी तक कोई FIR दर्ज होने की सूचना मुझे नहीं मिली है। न ही कोई कार्रवाई की गई है।

सौरभ और उनकी पत्नी अंकिता शर्मा के अनुसार इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस भी मौजूद थी, जब आयोजकों ने उनपर हमला किया तो पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अंकिता के अनुसार तब रात के 12 बज रहे थे। अंकिता ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में रात में गाने बजते हुए दिखाई दे रहे हैं,

इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा है- अभी भी रात के 1:31 बज रहे हैं और अभी भी तेज आवाज पर जगराता बज रहा है, तहरीर भी दे दी है, पुलिस भी आई थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अपने अगले ट्वीट में अंकिता लिखती हैं- रात के 2:33 बज रहे हैं और अभी भी तेज आवाज पर गाने बज रहे हैं,

पुलिस बार-बार आई और चली गई, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा। लोग शराब पिए हुए हैं, नाच रहे हैं और मेरे पति पर हमला भी किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हम किस तरह की दुनिया में रह रहे हैं। जब जागरण बंद करने के कहा तो कहते हैं- ये मुस्लिम है इसे मारो।

अंकिता का कहना है कि सोसाइटी के लोग उनके पति को मारने के लिए पीछे भागे और ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अंकिता ने आगे कहा- ये सब सुबह तक चलता रहा, डीजे का तेज साउंड सुबह के 4 बजे तक सुनाई दे रहा था।

ये कैसी भक्ति है, सभी ने ड्रिंक कर रखी थी। और चिल्ला रहे थे मैंने पुलिस के सामने कहा कि ये ड्रिंक करके क्या जगराता हो रहा है, तो एक लेडी आगे आ गयी और वो मारने को उतारू थी

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेकिन तब ऑक्सफ़ोर्ड स्क्वायर के प्रेजिडेंट केडी सर ने उन्हें रोका। इस दौरान पुलिस पूरी तरह विफल रही।

अंकिता ने ‘भड़ास फॉर मीडिया’ नामक पोर्टल को लिखे अपने एक मेल में ये भी लिखा है- ‘हम दोनों पत्रकार हैं, ये कैसा बर्ताव है पत्रकारों के साथ। अगर पत्रकार जाकर रिक्वेस्ट करे कि आवाज़ काम कर लो, तो उनको कहा- भाग जा तू नास्तिक है, जब हमने कहा कि 10 बजे तो बंद हो जाना चाहिए तो कहा कि तू पाकिस्तानी है मारो इस ये पाकिस्तानी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अंकिता ने आगे लिखा है- ऑर्गनाइजर जयकुमार सोम कहता है कि इसके घर चलो इसकी बीवी के कपड़े फाड़ो, इसके बच्चे को जान से मार दो… CCTV देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए क्यूंकि जब ये गए थे मैं घर पर थी और अभी मेंटनेस में जाकर CCTV देखा है। हम सेफ फील नहीं कर रहे हैं’’

‘मेंटनेस टीम वाले सर कहते हैं मेरे को अंदाज़ा था आज कुछ होगा इसीलिए मैंने 11:30 बजे आयोजकों को कहा- डीजे बंद कर दो, रंग में खलल पड़ जाएगी, आज कहना मानो, लेकिन कोई नहीं माना तब मैं घर चला गया’’

Advertisement. Scroll to continue reading.

न्यूज़क्लिक ने अंकिता शर्मा और उनके पति सौरभ शर्मा के आरोपों पर बिसरख थाना प्रभारी से बात की। उन्होंने हमें बताया- ‘मीडिया में ये सब गलत चल रहा है कि पिटाई हुई है, हमारे पास सीसीटीवी फुटेज हैं, उसमें कहीं कोई पिटाई की घटना नजर नहीं आती, सीसीटीवी में आयोजक और उनके बीच में बहस होते हुए नजर आ रही है। अभी हमने पीड़ित (सौरभ शर्मा) की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है, हम जांच कर रहे हैं, अगर उन्हें FIR कॉपी चाहिए तो वे ले सकते हैं।’

पुलिस ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए ये भी कहा है- ‘जागरण आयोजकों के द्वारा भी प्रार्थना पत्र दिया गया है, कि उक्त कॉलर (पुलिस को शिकायत करने वाले सौरभ शर्मा) ने शराब के नशे में जागरण में आकर आयोजकों को अपशब्द बोले और अभद्रता की।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपको बता दें कि धार्मिक चरमपंथ सिर्फ आम नागरिकों के जीवन को ही प्रभावित नहीं कर रहा बल्कि पुलिस की भी हिम्मत नहीं है कि वो इन मामलों में न्यायपूर्ण हस्तक्षेप कर सके।

शहाजहांपुर में 11 अप्रैल, 2022 के दिन ही राम नवमी पर बजाए जा रहे डीजे को बंद करवाया तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने थाना सदर बाजार को ही घेर लिया और थाने में जय श्री राम के नारे लगाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस संबंध में पत्रकार समीर अब्बास ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है किस प्रकार विहिप कार्यकर्ता थाना परिसर में घुस आए हैं

ग्रेटर नोएडा और शाहजहांपुर में पुलिस की लाचारी दिखा रही है कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में एक खास वर्ग और विचारधारा के लोगों में क़ानून का भय नहीं है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पूरे देश में राम नवमी के दिन हुईं अलग-अलग घटनाएँ देश की चिंताजनक स्थिति की तरफ़ इशारा कर रही हैं।

साभार न्यूज़ क्लिक

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Aamir Kirmani

    April 14, 2022 at 10:07 am

    पता नहीं कथित पत्रकार सौरभ शर्मा और उनकी कथित पत्रकार पत्नी के चैनल या जिस मीडिया संस्थान में वे नौकरी करते हैं, वहां उनकी खबर चली या नहीं, मुझे तो नहीं दिखी, यदि किसी देखी हो तो कृपया उसका लिंक भेज दें, ताकि मुझे पता चले कि मीडिया संस्थान अपने यहां काम करने वालों की भी खबर चलाने की हिम्मत रखता है। संस्थान अपने पत्रकार की खबर चला कर काफ़ी हद तक मदद कर सकते हैं।
    बाकी जैसा बोओगे वैसा काटोगे
    नवाज देवबंदी का एक शेर है
    उसके क़त्ल पर मैं भी चुप था, मेरा नंबर अब आया
    मेरे कत्ल पर आप भी चुप हैं अगला नंबर आपका है
    तो जनाब आप हिंदू हो या मुसलमान, अगला नंबर आपका है, तैयार रहिए।
    आमिर किरमानी, पत्रकार Twitter @amirkirmani

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement