टेनी ने तो हद पार कर दी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी ने आज मीडिया वालों को न सिर्फ गाली दी बल्कि मारने पीटने के लिए हाथ उठा बैठे. अपने बेटे द्वारा किसानों को कुचलने के प्रकरण के कारण मीडिया की सुर्खियों में आए टेनी मीडिया से इस कदर बौखलाए हुए हैं कि सवाल पूछने पर गालीगलौज करने लगते हैं, हाथापाई के लिए उतारू हो जाते हैं.

क्या केंद्रीय गृह राज्मंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को यह सब शोभा देता है? किसानों को सबक सिखाने वाले अपने भाषण के कारण टेनी पहले से ही विवादों में हैं. बेटे द्वारा किसानों को कुचल देने के बाद अपने बेटे को निर्दोष बताने में जुटे रहे.
टेनी की बरखास्तगी की मांग भी की जाती रही लेकिन मोदी सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब तो टेनी ने हद ही पार कर दी है. इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति से जिस न्यूनतम विनम्रता और धैर्य की अपेक्षा की जाती है, वह टेनी में दूर दूर तक नहीं है. टेनी ने आज के अपने व्यवहार से साबित किया है कि वे नेता बाद में हैं, बाहुबली पहले हैं.
देखें संबंधित वीडियो, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
ये वीडियो भी देखें-
Comments on “देश का गृह राज्य मंत्री पत्रकारों से कैसा सुलूक करता है, देखें ये वीडियो”
मोदी जी का सुशासन, इनको बर्खास्त किया जाए और पत्रकारों से धक्का-मुक्की करने,गाली गलौज देने का मुक़द्दमा पंजीकृत किया जाए…! तभी कानून का राज और रामराज्य माना जायेगा
शर्म-शर्म….!
अफ़सोस…
यह तो चौकीदार (गेटमैन) की भी ड्यूटी के लायक नहीं है।
वैसे भी,
प्रभुता पाय, काय मद नाहीं।
किसी का मन्त्री बनना या ना बनना अब उसकी योग्यता पर निर्भर नहीं करता। यह स्थानीय राजनीति को चमकाने का एक तरीका है, जिसमें अयोग्य व्यक्तियों का भी चेहरा शासन-प्रशासन के बहुत नजदीक दिखाया जाता है। अब किसी को राजनीति में कोई पद में मिलना, सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना वोट-खींचू है।