कानपुर। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के माखनपुरवा गांव निवासी दैनिक एक्सप्रेस समाचार पत्र के तहसील ब्यूरो प्रमुख हरिनाथ सिंह को पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप में जेल भेज दिया है।
हरिनाथ इससे पहले अमर उजाला और आज अख़बार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आरोप है कि अपने खिलाफ खबरें छपने से खफा पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले अल्पाइन नामक एक आयुर्वेदिक दवा कम्पनी की आड़ में कुछ लोगों ने चंद दिनों में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। बताया जाता है कि हरिनाथ इसी कम्पनी में कर्मचारी थे जिसके चलते एफआईआर में इनका नाम भी आया था। पुलिस ने कई दिनों की जांच के बाद यह कार्रवाई की है।
कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में संलिप्तता पाए जाने के चलते यह कार्रवाई की गई है। देखें एफआईआर और प्रेसनोट की कॉपी-