सत्येंद्र कुमार-
भड़ास पर खबर चलने के बाद सी एम सिटी गोरखपुर के दागी दरोगा जी को पैरवी के बल पर मिली थानेदारी पर जाँच बैठ गयी है। गोरखपुर पुलिस ने डी जी पी कार्यालय के ट्विटर हैंडलर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इस मामले के जांच अधिकारी गोरखपुर के नवागत एस पी सिटी हैं।
सूत्रों के अनुसार दागी दरोगा जी को थानेदारी एक बड़े अखबार के स्थानीय संपादक और माननीय जी की पैरवी पर मिली थी। जिन साहब ने अपनी संपत्ति की घोषणा करने की औपचारिकता आज तक पूरी नही की, और जो साहब चौकी के चौकीदार रहते हुए बेलगाम थे आखिर उनकी थानेदारी से क्या उम्मीद की जा सकती है?
वैसे इस मामले में जांच के आदेश के बाद दरोगा जी के चेला चापड़ फिलहाल एक्टिव हो गये हैं और मुफ्त इंटरनेट सेवा का लाभ लेकर उनके पक्ष में तकरीरें कर रहे हैं।
मूल खबर-