Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

दी टेलीग्राफ का ये शीर्षक चर्चा में- ”भेड़ों का देश भेड़ियों की सरकार ही पाएगा”

Sanjaya Kumar Singh : भेड़ों का देश भेड़ियों की सरकार ही पाएगा… इंडिगो एयरलाइंस ने कुणाल कामरा को छह महीने के लिए प्रतिबंधित किया तो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करके अन्य विमान सेवाओं को ऐसा ही प्रतिबंध लगाने की सलाह दी।

इसके बाद एक-एक कर एयर इंडिया, स्पाइस जेट तथा गो एयर ने ऐसा ही प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

अखबार ने इस खबर को इतनी प्रमुखता से छापा है और इसका शीर्षक हिन्दी में, “हवा में भक्ति का भव्य प्रदर्शन” जैसा कुछ होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऊपर जो उदाहरण है वह इसी संदर्भ में एक पुराना बयान है। अगर आप हिन्दी का अखबार खरीदते हैं तो देखिए यहां पहले पन्ने की खबरों में से कितनी आपके हिन्दी अखबार में पहले पन्ने पर या कहीं और हैं।

सरकार समर्थक एंकर का अहिंसक विरोध भी बर्दाश्त नहीं… चौकदार मंत्री एक नागरिक के पक्ष में और दूसरे के खिलाफ…

मुंबई-लखनऊ उड़ान में टेलीविजन एंकर अर्णब गोस्वामी से सवाल पूछकर और जवाब देने के लिए अड़े रहने के लिए अर्नब को परेशान करने के आरोप में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को निजी विमानसेवा कंपनी इंडिगो ने छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया। दूसरे यात्रियों की सेवा में एक निजी कंपनी का यह व्यवासायिक या पेशेवर फैसला हो सकता है। एक ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने की अवधि के लिए रोक लगा दी गई हैं। विमान कंपनी ने उनका व्यवहार अस्वीकार्य बताया है। वैसे तो यह अर्नब का अहिंसक विरोध था और दोनों इंडिगो के यात्री थे पर एक के पक्ष में और दूसरे के खिलाफ विमान कंपनी की कार्रवाई उसका अधिकार है। भले ही कुणाल कामरा ने इसके लिए यात्रियों और चालक दल के सदस्यों से माफी मांग ली थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसमें दिलचस्प यह हुआ कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जो दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय हैं ने कहा कि विमान के अंदर इस तरह की भड़काने वाली गतिविधि अस्वीकार्य है। इससे यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है। हम दूसरी एयरलाइन से भी दरख्वास्त करते हैं कि संबंधित व्यक्ति पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए। इसके बाद एयर इंडिया ने भी अगले आदेश तक कुणाल कामरा पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। इंडिगो ने छह महीने के लिए रोक लगाई सरकारी एयर इंडिया ने अगले आदेश तक (जो मंत्री जी का भी हो सकता है) रोक लगा दी है। वैसे तो पूरा मामला बहुत ही साधारण और छोटा सा है पर दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए मुद्दे तलाश रही भाजपा ने इस मामले को भी लपक लिया है।

अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने इसपर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की खबर ली है और कहा है कि यह गलत आईडिया है। और कल का दिन तो कई सारे अच्छे आईडिया का दिन था। आप कुणाल कामरा को आध्यामिक सुधार के रास्ते पर भेज सकते थे या फिर उनपर चीता छोड़ सकते थे। यह सब सुझाव कल की खबरों से प्रेरित है जिसे अखबार ने साथ ही छापा है और उनका भी विवरण दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कल ही एक आदेश के तहत गुजरात के दंगाइयों को मध्यप्रदेश में आध्यात्मिक सेवा के लिए भेजा है। गुजरात के दंगों में हाई कोर्ट इन इन 17 लोगों को दोषी घोषित किया था। दोषियों ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सभी को इस शर्त पर जमानत दी गई है कि वह मध्यप्रदेश में जाकर आध्यात्मिक सेवा करेंगे। दोषियों पर 33 लोगों को जिंदा जलाने का आरोप है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

टेलीग्राफ ने लिखा है कि मंगलवार का यह आदेश देर रात तक सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया था और यह पहला मौका है जब सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी है कि दोषी अध्यात्म के रास्ते पर चलें। अब यह एक नजीर बन सकती है। सुप्रीम कोर्ट को अनुच्छेद 142 के तहत यह अधिकार है कि वह ऐसे आदेश / फैसला / या निर्देश दे सकता है जिससे पूर्ण न्याय मिले। इस तरह हम देख रहे हैं कि दंगाइयों / अपराधियों / हत्यारों को अध्यात्म के रास्ते पर भेजा जा रहा है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि देश युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। पाकिस्तान के साथ युद्ध की बात कर रहे हैं। देश के नागरिकों को मारने वालों के लिए अध्यात्म और पाकिस्तान से युद्धकर ने अपने सैनिकों को मौत के मुंह में ढकेलने की यह तैयारी अखबारों में नजर आ रही है कि नहीं? आपको कैसी सूचनाएं मिल रही हैं इसका ख्याल आप रखिए।

वरिष्ठ पत्रकार और अनुवादक संजय कुमार सिंह की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उपरोक्त पोस्ट पर आए ढेरों कमेंट्स में से दो पठनीय कमेंट देखें….

Shambhu Nath Shukla : राज भेड़िये ही करते हैं और जनता भेड़ ही होती है। अगर जनता सब सिंह ही बन जाए तो राज ही ख़त्म। यह फ़ालतू का शीर्षक है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ashok Kumar Kaliramna कुणाल कामरा पर सिर्फ एयर लाइन में ही प्रतिबंध क्यों लगा? रेलगाड़ी , बस में भी प्रतिबंध लगाओ…. वो कहीं भी सवाल पूछ सकता है। ऐसा करो उसके मुंह पर टेप चिपका दो।

इसे भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

The Telegraph ने सिखाया- समर्पण नहीं, संघर्ष है पत्रकारिता का मूल स्वरुप!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement