Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

‘टाइम’ मैग्जीन ने कवर पेज पर मोदीजी के लिए ये क्या लिख दिया!

Sheetal P Singh : ये कहाँ आ गए? 2016 में विश्व की सबसे प्रभावशाली अमेरिकी पत्रिका टाइम ने जब यह छापा था कि मोदी जी दुनिया के इंटरनेट पर सबसे ज्यादा असरदार लोगों में से एक हैं, भगत समाज खुशी में पग्गल हो लिया था।

तीन साल के भीतर उसी टाइम ने अब छापा कि मोदीजी ने भारत को सीधे सीधे बांट दिया है तो भगत शुतुरमुर्ग हो चले हैं। सच का सामना करो मित्रों, अभी तीसरी दुनिया के किसी तानाशाह की कुव्वत इतनी नहीं हुई कि वह दुनिया के दरोगा को मैनेज कर ले, झेलो, ये तुम्हारे डंके की सनद है जो खुद तुम्हारे अनुसार दुनिया में बज रहा है। देखें टाइम मैग्जीन का कवर पेज-

Avinash Pandey Samar : Modi is on Time’s cover as “Divider in Chief’. Inside, lead story is “Can the World’s Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government? by Aatish Taseer- son of Modi loyalist Tavleen Singh and Pakistani leader Salman Taseer who martyred fighting for minorities’ rights. Aah ironies!

Advertisement. Scroll to continue reading.

दुनिया की शायद सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने इस बार आवरण पर मोदी की तस्वीर छापी है- अनुशीर्षक दिया है- डिवाइडर इन चीफ- मुख्य विभाजक! अंदर शीर्ष लेख है- “क्या विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार के और 5 साल झेल सकता है”- लेखक हैं आतिश तासीर- मोदी की बड़ी समर्थक तवलीन सिंह के उनके पाकिस्तानी नेता सलमान तासीर से हुए बेटे। सलमान तासीर पाकिस्तान के पंजाब के गवर्नर रहते हुए अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा और ईशनिंदा के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए थे. विडम्बनाएं!

इन्हें भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘डिवाइडर इन चीफ’ की उपाधि मिलने पर कई भक्तों ने मोदी जी को बधाई भी दे दी, देखें तस्वीर

अंजना ओम कश्यप ने ‘टाइम’ में मोदी पर कवर स्टोरी लिखने वाले पत्रकार को पाकिस्तानी कह दिया!

7 Comments

7 Comments

  1. Arvind Sharma

    May 10, 2019 at 8:59 pm

    Do you have any idea of your own or you are a pariah? Media houses all over the world are behaving like lords. In stead of feeling proud of Time magazine, do your own investigative, neutral and constructive journalism. I am not at all proud of Time magazine, but I will surely be of The Print or Bhadas whatever you call it or for that matter any Indian media or magazine. Presently you all are behaving like Saas Bahu and doing a cut/copy and paste.

  2. Arvind Sharma

    May 10, 2019 at 9:01 pm

    You don’t want post the comments that is your choice. But this is my first comment on this news article.
    Do you have any idea of your own or you are a pariah? Media houses all over the world are behaving like lords. In stead of feeling proud of Time magazine, do your own investigative, neutral and constructive journalism. I am not at all proud of Time magazine, but I will surely be of The Print or Bhadas whatever you call it or for that matter any Indian media or magazine. Presently you all are behaving like Saas Bahu and doing a cut/copy and paste.

  3. D P RAWAT

    May 10, 2019 at 10:25 pm

    sachai samne aa hi gai

  4. vimla

    May 10, 2019 at 10:28 pm

    sachai samne aa hi gai duniya ke samne

  5. सुन्दर कुमार

    May 11, 2019 at 10:33 am

    हो सकता है आप मेरी बात से सहमत ना हो परन्तु जिस ज्ञानी बाबा ने टाइम मैगज़ीन में लिखा है उसका नाम क्या है ….और दूसरी बात आपने शायद पत्रिका का दूसरा लेख नहीं पढ़ा या फिर अनदेखा कर दिया !दूसरे लेख में अर्थव्यवस्था के बारे में लिखा है लेकिन हम लोगों की फितरत ही निंदा की है तब क्या किया जाये ….मैं भी आलोचक हूं मोदी की कई नीतियों का लेकिन निंदक नहीं राष्ट्र का …..धन्यवाद

    • शिव भदौरिया

      May 12, 2019 at 9:56 am

      राष्ट्रीय हित सर्वोपरि होना चाहिए, फिर कोई कुछ भी कहे क्योंकि कुछ लोगे एक ऐसा लीबाश पहने हुए है जो जल्दी किसी को नजर नही आ पायेगा, हम बात करते है सीमाओं की बॉर्डर की , क्यो ये मेरा देश ये तेरा देश, क्यो ये तेरा धर्म ये मेरा धर्म , तो हिन्दू काफिर मेरा अल्लाह सबसे बड़ा, ओर जीसस बाइबिल ये तो ….अरे ये बताओ ये ग्लोब धरती माँ किसकी जिसकी छाती पर चढ़कर उसका रोज़ दोहन कर ये धर्म के ठेकेदार अपना पोषण कर रहे है, ओर जब अगले 50 साल में ये ही नही रहेगी तो ये काफिर धर्म के ठेकेदार कहाँ अपनी दुकानें चलाएंगे,
      इसलिए भाई लोग समझो , की कोई तो है जो एक सूरज एक आसमान एक पृत्वी एक पावर ग्रिड, जैसी सोच के साथ भविष्य की सोच रहा है, ओर उसका क्या है
      आज है कल कोई और उसके जैसा होगा तो ये सोच और विचार आगे बढ़ पायेगा,
      वरना आज तो आलम ये है कि नेता बनो ओर पेट भरो अपने कुनबे का, किसी भी पार्टी को उठाकर देखो उनके नेता भाई बहनों को देखो समझ आ जायेगा, कम से कम 5000 गुना से ज्यादा तरक्की कर गए, लेकिन देश प्रदेश और धरती (ब्रह्मांड) को गर्त में मिलाकर, हो सकता है कि ये लोग पैसे से कोई और ब्रह्मांड बनाने का ख्वाब बना रहे हो,
      निवेदन है कि श्री मोदी जी को अपना कार्य करने दे, बेवजह उनकी टांग न खींचे,
      जै हिन्द, जै ब्रह्मांड जीव , जै सूर्यदेवता,

  6. शिशु मानव

    May 11, 2019 at 8:49 pm

    मोदी जी जो कल तक चिल्ला चिल्ला कर टुकडे टुकडे गैंग की बात कह कर विरोधियो पर निशाना साधा करते थे अब अमेरिका की एक प्रतिष्ठित पत्रिका के कवर पेज पर मोदी जी को बांटने वाला बता कर सम्मानित किया गया है! उनकी इस महान उपलब्धि के लिये उन्हे ढेर सारी बधाई! जो काम 70 साल मे कांग्रेस न कर पाई वो आपने कर दिखाया है! दाद देनी पडेगी आपकी तेलिया मसान खोपड़ी को!

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement