11वें हफ्ते की टीआरपी की कहानी 12वें हफ्ते में थोड़े बहुत हेरफेर के साथ रिपीट हो गई है. इंडिया न्यूज नंबर तीन पर इस हफ्ते भी मौजूद है. हालांकि टीआरपी का नुकसान झेलने वालों में यह चैनल इस हफ्ते अव्वल है. एबीपी न्यूज की टीआरपी में भारी बढ़ोत्तरी और इंडिया न्यूज की टीआरपी में भारी गिरावट के बावजूद एबीपी न्यूज नंबर चार पर अटके रहने को मजबूर है और इंडिया न्यूज नंबर तीन पर झंडे फहरा कर जलवा दिखाने को तत्पर है.
12वें हफ्ते टीआरपी के लिहाज से सबसे ज्यादा गेन आजतक ने किया है. पूरे 1.6 की वृद्धि के कारण इंडिया टीवी से आजतक ने अपना फासला और ज्यादा बढ़ा लिया है. इसी तरह जी न्यूज इस हफ्ते भी नंबर छह की पोजीशन पर गोता लगाए हुए है और न्यूज नेशन नंबर पांच की गद्दी पर विराजमान है. न्यूज24 और आईबीएन7 के लिए यह सप्ताह डाउन डाउन वीक रहा.
12वें हफ्ते की टीआरपी के विविध कैटगरी के आंकड़े देखने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें >
Comments on “इंडिया न्यूज का उत्थान और जी न्यूज का पतन चालू है, सर्वाधिक फायदा आजतक को”
Actually. Abp news is down because
It is paid channel
And is not airing on did free dish
While channels like aaj take India tv news national India news are free to air.
If ABP becomes free to air then it can enter in top 2