Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

सलमान खान पर सवाल पूछने वाले टीवी पत्रकार को जस्टिस काटजू ने जमकर हड़काया

जस्टिस मार्कंडेय काटजू इंदौर गए हुए थे. इंदौर इंस्टीट्यूट आफ लॉ में उनका कार्यक्रम था. वहां एक पत्रकार माइक कैमरा लेकर आया और उनसे पूछ बैठा कि सलमान खान ने ज्यादा शूटिंग करने के बाद रेप्ड वोमेन टाइप फील करने वाला जो बयान दिया है, उस पर आपका कहना है. इतना सुनते ही जस्टिस काटजू भड़क पड़े और कहा कि तुम्हें शर्म नहीं आती कि एक एक्टर को तुम लोग हाइलाइट कर रहे हो. देश में भुखमरी से लेकर किसान आत्महत्या और महंगाई जैसे ढेरों प्रमुख सवाल हैं जिन पर बात करनी चाहिए लेकिन ज्यादातर मीडिया वाले इन जेनुइन मु्ददों को साइडलाइन कर देते हैं.

जस्टिस मार्कंडेय काटजू इंदौर गए हुए थे. इंदौर इंस्टीट्यूट आफ लॉ में उनका कार्यक्रम था. वहां एक पत्रकार माइक कैमरा लेकर आया और उनसे पूछ बैठा कि सलमान खान ने ज्यादा शूटिंग करने के बाद रेप्ड वोमेन टाइप फील करने वाला जो बयान दिया है, उस पर आपका कहना है. इतना सुनते ही जस्टिस काटजू भड़क पड़े और कहा कि तुम्हें शर्म नहीं आती कि एक एक्टर को तुम लोग हाइलाइट कर रहे हो. देश में भुखमरी से लेकर किसान आत्महत्या और महंगाई जैसे ढेरों प्रमुख सवाल हैं जिन पर बात करनी चाहिए लेकिन ज्यादातर मीडिया वाले इन जेनुइन मु्ददों को साइडलाइन कर देते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जस्टिस काटजू ने पत्रकार के सवाल और अपने जवाब को फेसबुक पर भी साझा किया है जो इस प्रकार है :

Markandey Katju : After my talk in Indore Institute of Law today, a T.V. mediaman came before me with his mike and asked me for my comment about Salman Khan’s statement that after a hectic shooting schedule he felt like a woman raped. I replied :

Advertisement. Scroll to continue reading.

“Are you journalists not ashamed that you want to highlight what a film star said, instead of highlighting the people’s distress at the skyrocketing prices of dal, vegetables, etc and the massive unemployment, etc which are the real issues facing the Indian people ?. Most of you media persons sideline the real issues in India like massive poverty, unemployment, price rise, malnutrition ( every second child in India is malnourished ), lack of healthcare and good education, etc and instead project lives of film stars, cricket ( one of the opiums of the Indian masses ), babas, astrology, petty politics ( which has sunk to a very low level in India ), etc as if they are the real issues before the people. This is the low level to which most of the Indian media has sunk.”

इसे भी पढ़ें….

Advertisement. Scroll to continue reading.

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. शशांक राज

    June 22, 2016 at 4:23 pm

    मैं जस्टिस काटजू जी के बयान से सहमत हूँ। इस तरह के बयानों से गलत लोग हाई लाइट होते है। जिससे सही मायनों में किसी का भला नहीं है।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement